newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Save The Tigers 2 OTT Release Date In Hindi: इस दिन स्ट्रीम हो रही कॉमेडी से भरी सीरीज Save The Tigers 2, जानें कहां देख पाएंगे

Save The Tigers 2 OTT Release Date In Hindi: बीते साल सीरीज का पहला सीजन हिट हुआ था, जिसके बाद अक्टूबर में दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू की गई। अब सीरीज रिलीज के लिए तैयार है और फैंस दूसरे सीजन से कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाकर बैठे हैं।

नई दिल्ली। अगर कुछ कॉमेडी से भरपूर और नया देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नई सीरीज आ रही है, जो आपको खुल कर हंसने को मजबूर कर देगी। ये  डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज है और इसी महीने रिलीज हो रही है। सीरीज का नाम है सेव द टाइगर्स-2, जो नए सीजन के साथ दस्तक दे चुकी है। सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। बीते साल की सीरीज का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जिसे फैंस से खूब प्यार मिला था और अब दूसरा भी रिलीज के लिए तैयार है।


7 भाषाओं में हो रही रिलीज

सेव द टाइगर्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और 15 मार्च को रिलीज होगी। वैसे से तेलुगू वेब सीरीज है लेकिन ओटीटी पर इसे 7 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसमें हिंदी भी शामिल है। सीरीज का निर्देशन अरुण कोथापल्ली ने किया है, जबकि निर्माण चिन्ना वासुदेव रेड्डी और शोरनर माही वी. राघव ने किया है। सीरीज पहले सीजन के ट्रेलर की कहानी को दिखाती है। नए सीजन में भी 3 टाइगर्स की खोज में पुलिस नायकों की तिकड़ी से पूछताछ कर रही हैं। सीरीज का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, और ये पहले की तुलना में काफी मजेदार है।


सीजन-1 हुआ था सुपरहिट

बता दें कि बीते साल सीरीज का पहला सीजन हिट हुआ था, जिसके बाद अक्टूबर में दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू की गई। अब सीरीज रिलीज के लिए तैयार है और फैंस दूसरे सीजन से कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाकर बैठे हैं। सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें  देवियानी शर्मा, जोरदार सुजाता,सीरत कपूर,  वेणु यलदंडी,गंगव्वा, पावनी गंगीरेड्डी,दर्शन बानिक लीड रोल में हैं। जबकि सीरीज का संगीत अजय अरसदा ने कंपोज किया है।