newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss Ott 2: कचरे के डिब्बे में खाना ढूंढा.., जब अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर रो पड़े बिग बॉस कंटेस्टेंट जाद हदीद

Bigg Boss Ott 2: जाद खाने की टेबल में बैठे होते हैं और खाना देखते ही रोने लगते हैं। ये देखते ही सब उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ तब उन्होंने बताया कि वह खाना देखकर इमोशनल हो जाते हैं क्योंकि एक समय था जब उन्हें भूखे पेट सड़क पर सोना पड़ता था। कभी-कभी तो इतना हो जाता था कि वह कूड़े के ढ़ेर में खाना खोजते थे।

नई दिल्ली। बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस बार इसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए है जिन्होंने शो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शो में एक कंटेस्टेंट हैं जिनको घर वालों के साथ बाहर दर्शक भी काफी पसंद कर रहे है। जी हां हम बात कर रहे हैं जाद हदीद की जो कि शो में अपनी हॉटनेस से सबको अपना दीवाना बना लेते हैं। उनकी पर्सनैलिटी की घर के साथ-साथ बाहर भी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है। जाद वैसे तो अक्सर शो में मस्ती-मजाक करते हुए दिखते है और उनकी और मनीषा रानी के बीच की नोक-झोक हर कोई पसंद भी करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा मस्ती-मजाक करने वाले जाद की असल जिंदगी काफी दुखों से भरी रही है जिसके बारे में उन्होंने खुद घर वालों को बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

जाद हुए इमोशनल

दरअसल, जाद खाने की टेबल में बैठे होते हैं और खाना देखते ही रोने लगते हैं। ये देखते ही सब उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ तब उन्होंने बताया कि वह खाना देखकर इमोशनल हो जाते हैं क्योंकि एक समय था जब उन्हें भूखे पेट सड़क पर सोना पड़ता था। कभी-कभी तो इतना हो जाता था कि वह कूड़े के ढ़ेर में खाना खोजते थे। जाद ने आगे बताया कि अब कोई खाना मांगता हैं तो वो काफी इमोशनल हो जाते हैं और उन्हें कभी खाना देने से मना नहीं कर पाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

जाद ने अपनी बेटी और पत्नी के बारे में भी बताया

जाद ने आगे अपनी बेटी और पत्नी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया कि उनकी पत्नी रमोना खालिद से उनका तालाक हो गया है और वह जब भी अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हैं तो हर कोई उनसे उनकी पत्नी के बारे में पूछता है कि वो कहां है। हालांकि, जाद ने बताया कि वो और रोमाना अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं और जाद ने बताया कि रोमाना एक टफ लेडी है। आपको बता दें कि जाद हदीद और रोमाना की शादी 2017 में हुई थी और इनकी एक प्यारी बेटी भी है। जाद ने अपनी लाइफ से जुड़ी ये बात भी शेयर की थी कि उनकी मां ने उन्हें पड़ोस के घर पर छोड़ दिया था। जिसके बाद उन्हें सड़क पर खाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।