नई दिल्ली। OTT प्लेटफार्म पिछले कुछ सालों में एंटरटेनमेंट की गारंटी बन चुका है। बड़ी-बड़ी फ़िल्मों से लेकर वेब सीरीज तक OTT प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। मलयाली हो या कन्नड़, तमिल हो या इंग्लिश, OTT प्लेफ़ॉर्म्स पर आपको इन तमाम भाषाओं में वेब सीरीज और फ़िल्में मिल जाती हैं और तो और इनका हिन्दी वर्जन भी मिलता है। ऐसे में ऐसी ही एक सुपरहिट इंग्लिश वेब सीरीज है “Extraordinary” जिसका सीजन 2 जल्द ही OTT पर दस्तक देने वाला है। चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Extraordinary सीजन 2
सुपरहिट कॉमेडी वेब सीरीज एक्स्ट्राऑर्डिनरी का सीजन 2 OTT प्लेटफार्म डिज्नी + हॉटस्टार पर 6 मार्च, 2024 से स्ट्रीम करने को तैयार है। बता दें कि एक्स्ट्राऑर्डिनरी एक ब्रिटिश सुपरहीरो वाली कॉमेडी सीरीज है जिसका निर्माण एम्मा मोरन ने किया है। एक्स्ट्राऑर्डिनरी का पहला सीजन साल 2023 की शुरुआत में आया था। इस वेब सीरीज में मैरेड टायर्स, ल्यूक रोलासन, बिलाल हसना, सोफिया ऑक्सेनहैम, सियोभान मैकस्वीनी और रॉबी जी स्टारर जैसे एक्टर्स ने काम किया है।
क्या होगी कहानी ?
एक्स्ट्राऑर्डिनरी के दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था, जिसमें जेन को क्लिनिक में अपनी शक्तियों का पता चलता है। लेकिन उसके बाद भी उसकी जिंदगी परेशानी भरी है। उसका प्रेमी जिज़लॉर्ड (ल्यूक रोलासन), जो पहले इतने लंबे समय तक बिल्ली का रूप धारण कर चुका था कि वह अपना नाम भी भूल गया था, उसे अपने अतीत के बारे में कुछ चौंकाने वाली बात पता चली। काश (बिलाल हसना) और कैरी (सोफिया ऑक्सेनहैम) सहित अन्य किरदार भी अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं जहां कैरी और काश को अपने अजीब ब्रेकअप से निपटना है।