newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Katrina-Vicky Anniversary: पहली एनिवर्सरी पर यहां देखें कैटरीना-विक्की की शादी की प्यारी एलबम, फोटोज देखकर दिल हो जाएगा बाग-बाग 

Katrina-Vicky Anniversary: कैटरीना और विक्की ने प्राइवेट तरीक से सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। दोनों की शादी की सिक्योरिटी इतनी ज्यादा थी कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। आज हम आपके लिए विक्की और कैटरीना की शादी का एक प्यारा सा एलबम तैयार करके लेकर आए हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की आज पहली शादी की सालगिरह है। फैंस विक्की और कैटरीना को बधाईयां दे रहे हैं और उनकी प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि कैटरीना और विक्की ने प्राइवेट तरीक से सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। दोनों की शादी की सिक्योरिटी इतनी ज्यादा थी कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। आज हम आपके लिए विक्की और कैटरीना की शादी का एक प्यारा सा एलबम तैयार करके लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।

katrina-vickey2

ये प्यारी और प्यार से भरी फोटो कैटरीना और विक्की की हल्दी सेरेमनी की है। फोटोज में दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल है जिसे देखकर कोई भी अपना दिल हार सकता है।

ये तस्वीर कैटरीना-विक्की की मेहंदी और संगीत की है। कैटरीना के हाथों में विक्की के नाम की मेहंदी लग रही है और विक्की के चेहरे की स्माइल बता रही है कि ये पंजाबी मुंडा कितना ज्यादा खुश है।

हाय!  इस फोटो को देखकर मुझे नहीं लगता है कि कुछ कहने की जरूरत है। दो प्यार करने वाले खुशी-खुशी आखिर एक जो हो रहे हैं..। नजर न लगे दोनों को..थू.थू..थू..।

बात जब कैटरीना बनी दुल्हन की हो रही है तो उनका लुक कैसे भूला जा सकता है। एक्ट्रेस का लहंगा, ज्वैलरी और मेकअप सबकुछ टॉप ऑफ द वल्ड था। एक्ट्रेस के हाथ की मेहंदी काफी यूनिक डिजाइन की थी।

ये फोटो कैटरीना और विक्की की शादी के एक दिन बाद का है, जिसे आप स्टार कपल का पहला लुक भी मान सकते हैं। इसमें कैटरीना ने एक लंबी साड़ी पहनी थी, जिसका घेर किसी गाउन जैसा था। वहीं विक्की शेरवानी में दिखें थे।

ये भी उसी फोटोशूट का हिस्सा है। फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थी। फैंस दोनों का रॉयल अवतार देखकर काफी खुश हुए थे।

katrina-vickey9

कैटरीना और विक्की के चेहरे की मुस्कान ऐसे ही बनी रहे। हमारी तरफ से भी विक्की और कैटरीना को शादी की पहली सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो।