newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farhan Akhtar wife Shibani Dandekar: ससुर Javed Akhtar की birthday पार्टी में बहू शिबानी का बेढंगा ड्रेस देख लोगों ने कहा- ”उर्फी से ले रही ट्रेनिंग”

Farhan Akhtar wife Shibani Dandekar: पार्टी में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का पूरा परिवार समेत सोनम कपूर (Sonam Kapoor), आनंद आहूजा और हर्षवर्धन कपूर के अलावा कई लोग शामिल हुए। लेकिन इस दौरान एक शख्श जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी वो जावेद अख्तर (Shibani Dandekar) की बहू और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) रहीं।

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बीते दिन 17 जनवरी को 79 साल के हो गए। जावेद के जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्त अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने शानदार पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का पूरा परिवार समेत सोनम कपूर (Sonam Kapoor), आनंद आहूजा और हर्षवर्धन कपूर के अलावा कई लोग शामिल हुए। लेकिन इस दौरान एक शख्श जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी वो जावेद अख्तर (Shibani Dandekar) की बहू और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) रहीं। हालांकि शिबानी ने यहां पॉजिटिव नहीं बल्कि नेगेटिव रूप से लाइमलाइट बटोरी, जिसका कारण भी वो खुद ही रहीं। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

ससुर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की बर्थडे पार्टी में बहू शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ऐसी बेढंगी ड्रेस पहनकर पहुंची जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और अब तो नेटिजंस भी मजे लूटते नजर आ रहे हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भाई शिबानी (Shibani Dandekar) ने जरूर कुछ रिवीलिंग सी ड्रेस पहनी होगी तो बता दें कि हर बार वल्गैरिटी प्रूव करने के लिए रिवीलिंग ड्रेस पहनना ही जरुरी नहीं होता। कभी-कभी कपड़े का डिजाइन भी मैटर करता है। अब शिबानी (Shibani Dandekar) को ही देख लीजिये। यूं तो उनका ये गाउन पूरी तरह से ढका है लेकिन गाउन के फ्रंट पर बने काले रंग के ये दो हाथ, जिसमें से एक उनके सीने पर है और दूसरा नीचे तक आता नजर आ रहा है, ये अपने आप में फूहड़ता दिखाने के लिए काफी है और ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि अब तो सोशल मीडिया यूजर्स तक कह रहे हैं। लोगों ने इस ड्रेस को ”Moye – Moye ड्रेस तक करार दिया है।

उर्फी जावेद से इंस्पायर्ड शिबानी!

शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की ये ड्रेस देख कर तो यही लग रहा है कि उन्होंने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) से फैशन की ट्रेनिंग ली है या फिर उनसे इंस्पायर तो नहीं हो गई हैं! ऐसा हम बेवजह नहीं कह रहे बल्कि इसका सबूत भी दे रहे हैं। अगर आपको याद हो तो कुछ दिनों पहले उर्फी भी इसी तरह की हाथ वाली ड्रेस पहने नजर आईं थी और अब इस सेम प्रिंट को शिबानी ने भी अडॉप्ट किया है तो कहना गलत नहीं होगा कि हमेशा जावेद अख्तर की पोती समझी जाने वाली उर्फी जावेद ने जावेद साहब की बहू को भी इंस्पायर कर दिया!

बहरहाल, शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar), उर्फी जावेद (Uorfi Javed) से इंस्पायर है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन ससुर जी के जन्मदिन में उनका ये फूहड़ फैशन सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास रास नहीं आया।