newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhartha-Kiara: शादी के बाद कियारा को इतने सिंपल लुक में देख लोगों ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल, यूजर्स बोले-दिखा दी अपनी असलियत

Sidhartha-Kiara: इस दौरान कपल की जोड़ी की काफी तारीफें हुई और सबसे ज्यादा कियारा के अटायर की चर्चा हुई। जब एक्ट्रेस लाल सूट, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने एयरपोर्ट पर दिखीं हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थका। वहीं अब एक बार फिर कियारा का आउटफिट चर्चा में आया है।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ-कियारा की शादी को अब 15 दिन हो चुके हैं। कपल ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शादी की थी। दोनों की शादी में काफी प्राइवसी रखी गई। कपल की 5 फरवरी से शादी की तैयारियां शुरु हो गई थी। इनकी 5 फरवरी को हल्दी की रस्म हुई और 6 फरवरी को मेहंदी की रस्म हुई थी। इन्होंने 7 फरवरी 2023 अग्नि को साक्षी मान के साथ फेरे लिए, शादी के बाद दोनों कपल को जैसलमेर एयरपोर्ट में देखा गया। इस दौरान कपल की जोड़ी की काफी तारीफें हुई और सबसे ज्यादा कियारा के अटायर की चर्चा हुई। जब एक्ट्रेस लाल सूट, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने एयरपोर्ट पर दिखीं हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थका। वहीं अब एक बार फिर कियारा का आउटफिट चर्चा में आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सिड-कियारा एयरपोर्ट पर आए नजर

दरअसल, वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो एयरपोर्ट की है जहां कियारा और सिद्धार्थ एक साथ नजर आ रहे है। दोनों काफी कैजुअल लुक में दिखाई दिए। जहां सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो वह कैजुअल टी- शर्ट और कारगो में दिखाई दिए वहीं कियारा ऑल व्हाइट में नजर आई, कियारा ने व्हाइट कलर की स्पैगिटि पहनी और नीचे व्हाइट पैंट पहने दिखाई दे रही है। दोनों कपल का ये अंदाज काफी कूल लग रहा था।

यूजर्स ने किया ट्रोल

हालांकि, कपल को एयरपोर्ट पर देख हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। कियारा को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के हर कोई उनसे सवाल कर रहा है कि शादी के बस दो दिन ही मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र था उसके बाद तो सब अपनी असलियत पर आ जाते है। वहीं एक ने कहा कि इन्हें सिर्फ फैशन दिखता है फैशन के आगे इन्हें कुछ नहीं दिखता है देख के लग ही नहीं रहा है कि इनकी शादी हुई है। वही कुछ फैंस को दोनों काफी अच्छे लगे तो उन्होंने दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ की।