newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan: शाहरुख खान के बुरे बर्ताव को देख भड़के लोग, कहा- पठान चल गई उसकी अकड़ है क्या?

Shahrukh Khan: शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे है। इस दौरान शाहरुख खान के पास उनके फैंस की भीड़ लग जाती है। तभी एक शख्स व्हाइट शर्ट पहने आता है और वह किंग खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है लेकिन शाहरुख खान गुस्से में उसका हाथ झटक देते है।

नई दिल्ली। पठान की अपार सफलता के बाद हर जगह बस शाहरुख खान के ही चर्चे हो रहे है। शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी अब सातवें आसमान पर है और हो भी क्यों ना आखिर इतने विवाद के बाद भी किंग खान की फिल्म ने जो कमाल किया उसके बाद से तो बादशाह को हर कोई मान गया। शाहरुख खान के चाहने वालों की कमी नहीं है ये तो सबको तब ही पता चल गया जब उनकी फिल्म इतने विवादों से घिरे होने के बावजूद भी सुपरहिट हुई। शाहरुख खान ने पहचान अपनी दरियादिली से बनाई। किंग खान जब भी अपने फैंस से मिलते है तो वो उनके साथ सेल्फी लेते है उनसे अच्छे से बात करते है, बादशाह का यही अंदाज सबके दिलों को छू लेता है लेकिन इस बार शाहरुख ने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें खड़ी खोटी सुनाने लगे। किंग खान को लोग घमंडी तक कहने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शाहरुख का वीडियो वायरल

दरअसल, शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे है। इस दौरान शाहरुख खान के पास उनके फैंस की भीड़ लग जाती है। तभी एक शख्स व्हाइट शर्ट पहने आता है और वह किंग खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है लेकिन शाहरुख खान गुस्से में उसका हाथ झटक देते है। एक्टर का ये बर्ताव उनके फैंस और नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसी कारण लोग शाहरुख को बहुत खड़ी खोटी सुना रहे है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

शाहरुख के इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा ”अनावश्यक रवैया”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा लोग सर पर क्यू चढ़ाते हैं इनको…क्या करना सेल्फी का… सेल्फी लेनी है तो किसी आर्मी वाले के साथ या स्पोर्ट्स पर्सन के साथ या जो डिजर्विंग हो उसके साथ लो… ये क्या करे देश के लिए??? वहीं तीसरे यूजर ने लिखा लोगों को अपना अपमान करने में मजा आता है क्यों इतने में लोगों को महत्व देते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा और इनकी फिल्म देखो इनके भाव बढ़वाओ। वहीं एक यूजर ने लिखा पठान चल गई उसकी अकड़ है क्या?