
नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि इस प्लेटफार्म पर बीते कुछ समय से बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट अभियान चल रहा है। पहले एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के साथ ही एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा भी ट्विटर पर जमकर बायकॉट हुई थी। इन फिल्मों की रिलीज के बाद कमाई पर भी बायकॉट का असर देखने को मिला है। तीनों ही फिल्में कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं, अब इस बायकॉट अभियान की जद में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ आ गई है।
लाइगर के बायकॉट को लेकर कही ये बात
पिछली कई हिंदी फिल्मों की तरह लाइगर का भी सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है जिसे लेकर अब फिल्म में अभिनय करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा का बयान सामने आया है। बता दें, फिल्म के रिलीज से पहले, टीम इसके प्रमोशन के लिए देश भर का दौरा कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम के लिए टीम गुंटूर पहुंची। इस दौरान वहां भारी संख्या में लोग नजर आए।
यहां एक्टर ने फिल्म के बायकॉट होने पर प्रतिक्रिया भी दी और कहा, “मैं पिछले बीस दिनों से प्रति दिन एक शहर का दौरा कर रहा हूं। मेरी तबीयत खराब है, लेकिन मैं अभी भी आपके प्यार के कारण यहां आना चाहता था, गुंटूर। ‘लाइगर’ का प्रमोशन मेरी जीवन भर की यादें हैं। आपके लिए ऐसी कई यादें बनाने के लिए ‘लाइगर’ मेरा पहला कदम होगा। मैं आपको गारंटी देता हूं, फिल्म धमाल मचा देगी। आपको मेरे लिए एक काम करना चाहिए, आपको 25 अगस्त को गुंटूर में धमाका मचा देना चाहिए। 25 अगस्त को वाट लगा देंगे।”
आपको बता दें कि एक तरफ जहां ट्विटर पर फिल्म लाइगर का विरोध देखने को मिल रहा है तो वहीं, इसके लिए आई सपोर्ट लाइगर भी ट्रेंड करता दिखा। ऐसे में अ ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद फिल्म फैंस के दिलों पर जादू चला पाती है या फिर बायकॉट का असर इस पर हमें देखने को मिलेगा।