
नई दिल्ली। कल देर रात टीम गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स का फाइनल मैच हुआ और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। दोनों टीमों का मैच काफी धमाकेदार रहा। इसी बीच मैच का लुफ्त उठाने और अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे। सारा को आईपीएल में देखकर यूजर्स का दिमाग चकरा गया और वो सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। तो चलिए जानते हैं कि सारा को आखिर यूजर्स ने क्यों निशाने पर लिया।
जल्दी आउट हुए शुभमन
दरअसल शुभमन गिल टीम गुजरात टाइटंस के तरफ खेल रहे थे और मैदान में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए। क्रिकेटर 39 रन ही बना पाए। ऐसे में तूफानी पारी खेलने वाले शुभमन को कम ही रन से संतोष करना पड़ा। रन शुभमन ने कम बनाए लेकिन लोगों के निशाने पर आईं सारा अली खान। सारा को सीएसके की जीत पर खुशी से उछलते हुए देखा गया। अब ये कहां यूजर्स को रास आने वाला था। यूजर्स ने सारा को बेवफा तक घोषित कर दिया। वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि शुभमन का ब्रेकअप फाइनली हो गया है, अब।
View this post on Instagram
यूजर्स ने सारा को कहा गद्दार
एक यूजर ने सारा को टैग करते हुए गद्दार भी लिखा। एक यूजर ने लिखा- सारा को सीएसके के जीतने से ज्यादा जीटी के हारने की खुशी हो रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सारा और विक्की नेता हो गए हैं, जो कभी सीएसके तो कभी जीटी को सपोर्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि सारा और शुभमन के अफेयर की खबरें पहले आई थीं। हालांकि वो सारा तेंदुलकर हैं या सारा अली खान, उसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। शुभमन और सारा अली खान ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आईं थी।