newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sita Ramam Movie Review: इसे देखकर आप कहेंगे काश ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हुई होती, जिसमें Dulquer Salmaan ने दिल जीत लिया है

Sita Ramam Movie Review: इसे देखकर आप कहेंगे काश ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हुई होती, जिसमें Dulquer Salmaan ने दिल जीत लिया है यहां पर इस फिल्म का रिव्यू करेंगे और आपको बताएंगे कि क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

नई दिल्ली। काफी समय के बाद किसी लव स्टोरी (Love Story) पर एक बेहतरीन कहानी देखने को मिली है। ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) के फैंस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म रिलीज़ हो गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका में दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) हैं। फिल्म का डायरेक्शन हनु राघवपुरी (Hanu Raghavpudi) ने किया है। इस फिल्म को देखने के बाद एक बात तो पक्का है की इसमें आपको कुछ भी घिसा-पिटा देखने को नहीं मिलेगा। इस फिल्म में आपको एक फ्रेश और यूनिक कहानी देखने को मिलेगी। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें नये आइडिया हैं और सस्पेंस और थ्रिल भी देखने को मिलता है। यहां पर इस फिल्म का रिव्यू (Sita Ramam Movie Review) करेंगे और आपको बताएंगे कि क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

फिल्म की कहानी क्या है

1960 के दशक के मध्य या उसके आसपास, लेफ्टिनेंट राम (दुलकर सलमान ) को एक अजनबी सीता महालक्ष्मी (मृणाल ठाकुर) के साथ पत्र (Letters) का आदान -प्रदान होने के बाद प्यार हो गया। बीस साल बाद, राम और सीता की प्रेम कहानी,जिस मोड़ से गुजर रही है उसमें अच्छे और बुरे दोनों पल हैं और कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। आफरीन (रश्मिका मंदाना) जो सीता की तलाश कर रही होती है, उसे पता चलता है कि पहले उसे राम का पता लगाना है। इस दौरान, वह राम की कहानी के बारे में जानती है जो ऐसे घटनाओं से भरी हुई है जिनकी आप कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। इस प्रकार यह फिल्म तीन किरदारों पर केंद्रित रहती है पर उन किरदारों में काफी कुछ नया और अलग है।

कैसी है फिल्म की कहानी

मैंने आपको पहले बताया फिल्म का विषय नया (New) और विशिष्ट (Unique) है। कहानी में गहराई (Depth) है। इसके अलावा ऐसे ट्वीस्ट भी हैं जो आपको आश्चर्यचकित (Shocked) कर देते हैं। अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो वो पूर्णतः नयी और विशिष्ट है और कहानी में शुरुआत से लेकर अंत तक सस्पेंस (Suspense) बना रहता है। फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक आपको बंधे रखती है और भरपूर मनोरंजन (Entertainment) और इमोशनल (Emotional) कहानी देकर जाती है। जिस तरह से फिल्म की पटकथा (Screenplay) को लिखा गया है, उतने ही बेहतरीन ढंग से फिल्म को फिल्माया (Direction) भी गया है। इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक (Background Music) और म्यूज़िक (Song) बहुत शानदार (Perfect) है जो आपको एक रोमांटिक फीलिंग देकर जाता है।

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी (Cinematography) से फिल्म की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। जिस तरह से फिल्म को लिखा गया है अगर फिल्माने में जरा भी गलती होती तो शायद फिल्म उस तरह का असर छोड़ने में नाकाम रहती। इसके अलावा चाहे वो दुलकर सलमान हों, मृणाल ठाकुर हों, या फिर रश्मिका मंदाना हों सभी ने ऐसी परफॉरमेंस दी है जो आपको फिल्म से जोड़कर रखती है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और दुलकर के बीच जो केमिस्ट्री बनती है वो कमाल की है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने जिस तरह से सस्पेंस को बनाया है उसके लिए रश्मिका की तारीफ होनी चाहिए। ओवरऑल अगर फिल्म की बात करें तो यह एक जरूर देखी जाने वाली फिल्म है जिसे आप छोड़ नहीं सकते हैं। इस फिल्म के साथ सबसे बड़ा अफ़सोस बस यही है की इसे हिंदी भाषा में रिलीज़ नहीं किया गया है।