मनोरंजन
Urvashi Rautela: भरे इवेंट में उर्वशी को देखकर लगे ऋषभ पंत के नारे, स्पीच देते-देते रुक गईं एक्ट्रेस लेकिन फिर….
Urvashi Rautela: उर्वशी साउथ सिनेमा के एक इवेंट में पहुंची थी जहां साउथ के बड़े सुपरस्टार मौजूद थे। इसी दौरान उर्वशी लाल साड़ी में दिखीं थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगी थीं। इसी दौरान वो जैसे ही स्टेज पर स्पीच देने के लिए स्टेज पर पहुंची
नई दिल्ली। एक बार फिर ऋषभ पंत की वजह से उर्वशी रौतेला सुर्खियों में आ गई हैं। वैसे एक्ट्रेस ज्यादातर ऋषभ को लेकर ही चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार उनके लिए क्रिकेटर ऋषभ का नाम ऑकवर्ड हो गया, वो भी सबके सामने। भरी स्टेज पर एक्ट्रेस का संभल पाना तक मुश्किल हो गया। एक इवेंट में उर्वशी को देखकर फैंस ऋषभ पंत का नाम चिल्ला-चिल्ला कर लेने लगे और एक्ट्रेस का स्पीच देना मुश्किल हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।
उर्वशी को देखकर लगे ऋषभ पंत के नारे
दरअसल उर्वशी साउथ सिनेमा के एक इवेंट में पहुंची थी जहां साउथ के बड़े सुपरस्टार मौजूद थे। इसी दौरान उर्वशी लाल साड़ी में दिखीं थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगी थीं। इसी दौरान वो जैसे ही स्टेज पर स्पीच देने के लिए स्टेज पर पहुंची तो, पीछे मौजूद कुछ फैंस ने जोर-जोर से ऋषभ का नाम लेना शुरु कर दिया।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस जैसे ही बोलना शुरु करती, फैंस पीछे से पंत-पंत चिल्लाने लगते। एक्ट्रेस स्पीच देने में अटकी दिखी लेकिन फिर भी उन्होंने चीजों को दरकिनार करते हुए अपनी स्पीच को पूरा किया और साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की खूब तारीफ की।
View this post on Instagram
अनकम्फर्टेबल लगी उर्वशी
उन्होंने कहा- द बॉसी बड्डी इज हेयर, मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा और ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे चिरंजीवी सर के साथ काम करने का मौका मिला। आपके साथ काम करने के बाद मुझे पता कि सुपरस्टार और मेगास्टार में क्या अंतर होता है। हालांकि इस स्पीच के दौरान भी फैंस ऋषभ का नाम लेते रहे। वहीं खुद उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि मुझे इस तरह के प्यार की जरूरत है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी कमेंट कर मजे ले रहे हैं कि फैंस उर्वशी की जगह ऋषभ पंत का नाम ले रहे हैं। गौरतलब है कि उर्वशी ने चिरंजीवी के साथ बॉस पार्टी नाम के गाने में काम किया है।