Selfiee Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की सेल्फी की कमाई रिलीज़ के दूसरे दिन बढ़ी, लेकिन फिर भी फ्लॉप के रास्ते पर

Selfiee Box Office Collection Day 2: सेल्फी फिल्म को क्रिटिक की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिले हैं। लेकिन फिर भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर बुलाने में नाकामयाब रही है। सेल्फी को डायरेक्ट राज मेहता ने किया जिन्होंने इससे पहले गुड न्यूज़ और जुग जुग जियो जैसी फिल्में बनाई है। उनकी ये फिल्म काफी सफल रही है लेकिन सेल्फी फिल्म के माध्यम से वो भी दर्शकों को सिनेमाघर बुलाने में नाकामयाब रहे हैं।

Avatar Written by: February 26, 2023 11:41 am

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की सेल्फी में दूसरे दिन कुछ वृद्धि देखने को मिली है। जिस तरह से सेल्फी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। उस तरह से ये अक्षय कुमार की इस साल की एक और फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल होने वाली है। सेल्फी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी बेहद कम कमाई की है। हालांकि सेल्फी फिल्म को क्रिटिक की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिले हैं। लेकिन फिर भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर बुलाने में नाकामयाब रही है। सेल्फी को डायरेक्ट राज मेहता ने किया जिन्होंने इससे पहले गुड न्यूज़ और जुग जुग जियो जैसी फिल्में बनाई है। उनकी ये फिल्म काफी सफल रही है लेकिन सेल्फी फिल्म के माध्यम से वो भी दर्शकों को सिनेमाघर बुलाने में नाकामयाब रहे हैं।

आपको बता दें अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी में रिलीज़ के दूसरे दिन कुछ वृद्धि देखने को मिली है। करीब 35 प्रतिशत की वृद्धि फिल्म रिलीज़ के दूसरे दिन रही है। और फिल्म ने करीब 3 करोड़ 35 लाख रूपये का कारोबार किया है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन यानी शुक्रवार को करीब 2 करोड़ 50 लाख रूपये से ओपनिंग की थी। इस हिसाब से फिल्म के दो दिन का कलेक्शन करीब 5 करोड़ 85 लाख रूपये का रहा है।

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी के ओपनिंग कलेक्शन की उम्मीद करीब 7 से 8 करोड़ रूपये तक की जा रही थी। लेकिन फिल्म दो दिन में भी 8 करोड़ रूपये का कारोबार नहीं कर पाई है। इससे साफ़ है कि अक्षय कुमार पब्लिक को सिनेमाघर तक खींचने में नाकामयाब हो रहे हैं। उनकी साल 2022 की सभी फिल्म फ्लॉप रही हैं। लेकिन उन सब फिल्मों ने ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस किया था वहीं सेल्फी ओपनिंग डे पर ही लुढ़क गई है।

इस हिसाब से सेल्फी फिल्म अक्षय कुमार की उन फिल्मों में शामिल हो गई है जिन्होंने अपने ओपनिंग डे पर बेहद न्यूनतम स्तर का बिजनेस किया है। अक्षय कुमार की फिल्म नमस्ते लंदन और और एक्शन रिप्ले फिल्मों ने इस तरह का न्यूनतम कारोबार किया था। अक्षय कुमार की साल 2021 में रिलीज़ हुई बेल बॉटम ने भी इस तरह का ही कारोबार किया था और अब सेल्फी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है। सेल्फी का कुल बजट 100 करोड़ रूपये से ऊपर है और जिस हिसाब से फिल्म कलेक्शन कर रही है ऐसा लगता है फिल्म 50 करोड़ रूपये का भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी।