newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DDLJ Remake: बनने जा रहा है DDLJ का सीक्वल!, आर्यन खान निभाएंगे पापा शाहरुख के आइकॉनिक ‘राज’ का किरदार, इस एक्ट्रेस की बेटी बनेगी ‘सिमरन’

DDLJ Remake: राज और सिमरन के किरदार को शाहरुख़ खान और काजोल ने निभाया था और ये किरदार दोनों के करियर के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक भी रहा। यूं तो फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ को लेकर जितनी बातें की जाए कम है क्योंकि फिल्म को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। लेकिन इन दिनों फिल्म को लेकर एक जो सबसे बड़ी खबर आ रही है वो आपको बताते हैं…

नई दिल्ली। ‘राज अगर ये तुझसे प्यार करती है तो पलट कर जरूर देखेगी, पलट, पलट…, और सिमरन पलट जाती है’ यश चोपड़ा की फिल्म दिल वाले दुल्हनियां का एक-एक सीन इतना आइकोनिक बन गया था कि प्यार करने वाले आशिक आज भी राज और सिमरन से इश्क़ करने की प्रेरणा लेते हैं। DDLJ के डायलॉग्स से लेकर गाने तक हर एक चीज़ लोगों को जुबानी याद है। इस फिल्म ने कई माइलस्टोन स्थापित किए। फिल्म ने स्विट्जरलैंड को दुनिया भर में मशहूर कर दिया तो अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी भारत दौरे के दौरान अपने एक भाषण में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। जब उन्होंने अपने संबोधन में अचानक बारिश शुरू हो जाने पर कहा था- ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।’

राज और सिमरन के किरदार को शाहरुख़ खान और काजोल ने निभाया था और ये किरदार दोनों के करियर के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक भी रहा। यूं तो फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ को लेकर जितनी बातें की जाए कम है क्योंकि फिल्म को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। लेकिन इन दिनों फिल्म को लेकर एक जो सबसे बड़ी खबर आ रही है वो आपको बताते हैं…

फिल्मों गलियारों से जो खबर निकलर सामने आ रही है उसके मुताबिक, DDLJ की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए फिल्म के सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट्स की माने तो मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कहना है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान फिल्म में अपने पापा के द्वारा निभाए गए ‘राज’ का आइकोनिक किरदार निभा सकते हैं।

मुकेश छाबड़ा का कहना है कि शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी को देखते हुए फिल्म में राज के लिए आर्यन को कास्ट करना सही रहेगा। वहीं सिमरन के रोल के लिए काजोल की बेटी नीसा को कास्ट करने की खबरें आ रही है।

हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म नीसा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी।