नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बीते 27 जनवरी, शनिवार को अपना 55वां जन्मदिन मनाया। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने जन्मदिन के मौके पर पैपराजी और फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में अब बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर अपने एक फीमेल फैन के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन वीडियो में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ कुछ ऐसी आपत्तिजनक हरकत होती दिखाई दे रही है, जिसे देखकर अब नेटिजन्स बॉबी देओल (Bobby Deol) के लिए बुरा महसूस करते नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
बॉबी देओल (Bobby Deol) का ये वीडियो तब का है जब बॉबी देओल (Bobby Deol) पैपराजी के साथ केक काट रहे थे। इस दौरान एक फीमेल फैन बॉबी के साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करती हैं। पहले तो पैपराजी ने महिला को ऐसा करने से रोका, लेकिन इस फीमेल फैन की रिक्वेस्ट बॉबी मान लेते हैं और उन्हें सेल्फी लेने के लिए बुलाते हैं। लेकिन सेल्फी लेने के बाद देखते ही देखते ये फैन बॉबी देओल (Bobby Deol) के गालों पर Kiss कर देती है, जिसे देखकर वहां मौजूद पैपराजी हूट करने लगते हैं। हालांकि, फैन के Kiss के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) थोड़े अनकम्फर्टेबल नजर आये।
इसके बाद अब नेटिजन्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे कि अगर सिचुएशन रिवर्स होती तो बवाल होता। एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा- ‘सिचुएशन रिवर्स कर दो कोई फीमेल एक्ट्रेस होती और फैन मेल होता और ऐसे Kiss करता तब क्या माहौल होता?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘This isnt right. You cannot touch/kiss anyone without their permission irrespective of gender’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सरेआम बॉबी देओल की इज्जत लूट ली’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अबरार भाई की पांचवी वाइफ’ इसी तरह के कई कमेंट लोग इस वीडियो पर करते नजर आ रहे हैं।