newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaakuntalam: 2023 में सनातन पौराणिक कथा पर आधारित एक और फिल्म “शाकुंतलम” हिंदी में इस दिन होगी रिलीज़, सामंथा निभाएंगी शकुंतला का किरदार

Shaakuntalam: कालिदास ने एक नाटक लिखा था जिसका नाम है शकुंतला। इस नाटक में शकुंतला की कहानी को कहा गया है जो कि महाभारत से जुड़ी हुई है। शकुंतला पर आधारित फिल्म पहले भी बन चुकी है और अब साऊथ की एक्ट्रेस सामंथा भी शकुंतला का किरदार निभाते दिखने वाली हैं। जिसे इसी साल 2023 में रिलीज़ किया जाएगा।

नई दिल्ली। आजकल के समय में शेक्सपियर को तो सभी जानते हैं, लेकिन भारत के महान लेखक और कवि कालिदास को बहुत कम लोग ही जानते हैं। कालिदास ने जो अक्षरसः शब्द लिखें हैं, उन अक्षरों में, उन शब्दों में ज्ञान का अपार संसार भरा है। उनके महाकाव्यों में एक अद्भुत कहानी सुनने को मिलती है, जिसमें शृंगार, वीरता, भारतीय परम्परा-संस्कृति, हिन्दू-धर्म और उसकी विशेषता एवं अन्य बहुत कुछ जानने को मिलता है| लेकिन उसे भारत के लोग बहुत कम जानते हैं। कालिदास ने अपने सारे ग्रंथ संस्कृत में लिखे ऐसे में भाषा के लिहाज़ से भी कालिदास विशेष बन जाते हैं| अफ़सोस, आज शेक्सपियर हर भारतीय पढ़ता है, लेकिन कालिदास को बहुत कम लोग ही जानते हैं। कालिदास ने एक नाटक लिखा था, जिसका नाम है “शकुंतला”। इस नाटक में शकुंतला की कहानी को कहा गया है जो कि महाभारत से जुड़ी हुई है। शकुंतला पर आधारित फिल्म पहले भी बन चुकी है और अब साऊथ की एक्ट्रेस सामंथा भी शकुंतला का किरदार निभाते दिखने वाली हैं। जिसे इसी साल 2023 में रिलीज़ किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gunaa Teamworks (@gunaa_teamworks)

सामंथा की फिल्म शाकुंतलम की रिलीज़ डेट आ गई है। शाकुंतलम फिल्म तेलुगु भाषा में बनी माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म कालिदास के नाटक शकुंतला पर आधारित है जिसे हम अभिज्ञानशाकुंतलम के नाम से भी जानते हैं। इस कहानी में सामंथा, शकुंतला के किरदार में नज़र आएंगी वहीं मलयालम के एक्टर देव मोहन फिल्म में राजा दुष्यंत का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म को 17 फरवरी 2023 को पैन इण्डिया स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा। जिसे दक्षिण भारतीय भाषा तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा।

ये प्यारी लव स्टोरी फिल्म है जिसका साऊथ के दर्शक और सामंथा के फैंस काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ ही साथ 3डी वर्जन में दिखाया जाएगा। इसके पहले दक्षिण भाषा और हिंदी भाषा दोनों में ही शकुंतला फिल्म बन चुकी है। 1943 के आसपास मशहूर निर्देशक वी शांताराम ने भी शकुंतला फिल्म बनाई थी। जिसमें भारतीय परम्परा, ऋषियों का सम्मान और महिमा, ऋषियों की उपयोगिता, प्रेम कहानी और अद्भुत हिन्दू धर्म को गर्व महसूस कराने वाली कहानी देखने को मिली थी।

अब सामंथा और देव मोहन की फिल्म भी फरवरी में रिलीज़ की जाएगी और उम्मीद है कि ये फिल्म भारतीय संस्कृति और हिन्दू संस्कृति और साहित्य को गर्व महसूस कराने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। मेकर्स की माने तो इस फिल्म में राजा दुष्यंत का किरदार निभा रहे देव मोहन आपको तलवारबाजी और घुड़सवारी करते हुए तो दिखेंगे ही इसके अलावा फिल्म को उसी ढंग से प्रस्तुत करने की भी कोशिश की गई है जैसे कालिदास ने, शकुंतला नाटक लिखा था। उम्मीद है इस साल हिन्दू संस्कृति को दिखाती एक और फिल्म सिनेमाघर में देखने को मिलने वाली है।