newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaakuntalam Trailer: हिन्दू संस्कृति को गौरवान्वित करती एक और फिल्म “शाकुन्तलम” का ट्रेलर देखें, पौराणिक कथा को दिखाएगी फिल्म

Shaakuntalam Trailer: शाकुन्तलम तेलुगु भाषा में बनी एपिक ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्टर गुणशेखर बना रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण दिल राजू का प्रोडक्शन हाउस कर रहा है और ये फिल्म भारत के महाकवि और नाटककार के नाटक शकुन्तला से लिया गया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। शाकुन्तलम का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसे आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको दक्षिण भाषा की बेहतरीन अदाकारा समांथा रुथ प्रभु देखने को मिलने वाली हैं। इसके अलावा देव मोहन भी फिल्म में दिखने वाले हैं। दोनों ही सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं और शाकुंतलम ट्रेलर को देखने के बाद कम से कम बॉलीवुड वालों के पास देखने के लिए एक बड़ी और बेहतरीन फिल्म रिलीज़ हो रही है। ऐसा कह सकते हैं। शाकुन्तलम तेलुगु भाषा में बनी एपिक ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्टर गुणशेखर बना रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण दिल राजू का प्रोडक्शन हाउस कर रहा है और ये फिल्म भारत के महाकवि और नाटककार के नाटक शकुन्तला से लिया गया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

मैंने पहले भी जिक्र किया था और दोबारा भी कर रहा हूं, कि भारत के लोग कालिदास जैसे महान कवि और नाटककार को भले न जानते हों लेकिन शेक्सपियर को सब जानते हैं। लेकिन जो बेहतरीन नाटक कालिदास ने लिखा है उसे दिखाने के लिए आ रहे हैं शाकुन्तलम फिल्म के मेकर्स। इस फिल्म में सामंथा हमें शकुंतला के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा देव मोहन, राजा दुष्यंत के किरदार देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में कुछ दिन पहले अपडेट मिली थी और आज फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है। शाकुन्तलम फिल्म को 17 फरवरी को रिलीज़ होना है। फिल्म का आज रिलीज़ हुआ ट्रेलर, कहानी, पटकथा और संवाद के मामलों में तो बेहतरीन है ही साथ ही साथ विसुअल और तकनीकी रूप से भी ट्रेलर पुष्ट लग रहा है। ट्रेलर में आपको ऋषियों की उपस्थिति भी देखने को मिल रही है। जब से इस फिल्म को रिलीज़ होने की बात चल रही थी, व्यक्तिगत तौर पर ऐसा लग रहा था कि कहीं फिल्म में वो ऋषि परपंरा दिखने से चूक न जाए, लेकिन मेकर्स ने इसका पूरा ख्याल रखा है।

अगर आपको कालिदास के नाटक शकुंतला की कहानी के बारे में पता होगा तो आप इस ट्रेलर को एन्जॉय जरूर करेंगे। क्योंकि जिस तरह से कालिदास के द्वारा लिखी हुई कहानी को पर्दे पर उतारा है वो भव्य है। उसमें ड्रामा है, इमोशन है, सीखने वाली बातें हैं, इमोशन है और युद्ध भी देखने को मिलता है। जिस बड़े स्केल पर कहानी को स्टोरीबोर्ड किया गया है। भव्य सेट्स बनाए गए हैं इस तरह से हमारी पौराणिक कथाओं को सिनेमाघर में बड़े पर्दे पर दिखाना सौभाग्य की बात है और हमारी संस्कृति को बढ़ाने का काम करता है। कैमरा वर्क, राइटिंग वर्क और टेक्निकल डिपार्टमेंट में ट्रेलर खूबसूरत भी लग रहा है। ऐसे में दर्शक अब इस फिल्म का लुत्फ़ उठाने के लिए इसकी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।