newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chaleya Song Out: उफ्फ…सुपर रोमांटिक अंदाज से शाहरुख ने धड़का दिया फैंस का दिल, रिलीज हुआ जवान का गाना “चलेया”

Chaleya Song Out: फिल्म का मच अवेटेड रोमांटिक ट्रेक सॉन्ग चलेया’ रिलीज हो चुका है, जिसमें एक बार फिर शाहरुख खान को अपने सुपर रोमांटिक अवतार में देखा जा रहा है। नयनतारा संग एक्टर गजब की केमिस्ट्री शेयर कर रहे हैं। गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ का बज रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बना हुआ है। चाहे पोस्टर रिलीज हो या गाना रिलीज एक्टर सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। अब फिल्म का मच अवेटेड रोमांटिक ट्रेक सॉन्ग चलेया’ रिलीज हो चुका है, जिसमें एक बार फिर शाहरुख खान को अपने सुपर रोमांटिक अवतार में देखा जा रहा है। नयनतारा संग एक्टर गजब की केमिस्ट्री शेयर कर रहे हैं। गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

क्या है गाने में खास

चलेया गाने में शाहरुख खान अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं। गाने की शुरुआत ही नयनतारा और शाहरुख के किस से होती है। गाने में बंदा जिंदा की तरह ही शाहरुख खान की यंग रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। गाना भले ही रोमांटिक है लेकिन गाने की बीट काफी अलग है। गानों को अरिजीत सिंह और शिल्पा ने अपनी प्यारी आवाज दी है। बता दें कि गाने को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है।

कल ही शेयर किया था टीजर

गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म का गाना ‘जिंदा बंदा’ भी आउट हो चुका है, जिसमें एक्टर काफी यंग लग रहे हैं। इस गाने को फैंस से बहुत प्यार मिला है। उम्मीद करते हैं कि फैंस शाहरुख की फिल्म जवान के दूसरे गाने को भी उतना ही प्यार देंगे। बता दें कि कल ही शाहरुख खान ने दूसरे गाने की छोटी सी झलक फैंस के साथ शेयर कर दी थी, जिसमें एक्टर नयनतारा को अपनी गोद में उठाए दिखे थे। बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दिशा पटानी समेत कई स्टार्स दिखने वाले हैं।