नई दिल्ली। शाहरुख खान के सितारे इस साल काफी तेजी से चमके हैं। शाहरुख खान की इस साल कुल तीन फिल्म रिलीज़ होनी थीं। जिसमें से उनकी एक फिल्म पठान रिलीज़ हुई और उस फिल्म ने रिलीज़ होते ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड सेट कर दिए। शाहरुख खान की पठान फिल्म का जितना भी बहिष्कार हुआ हो लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। फिल्म ने करीब 1000 करोड़ रूपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है। वहीं अब शाहरुख खान को लेकर खबर आ रही है कि हाल ही में शाहरुख खान ने एक नई एसयूवी कार खरीदी है जिसकी कीमत जानकार आप चौंक जाएंगे। शाहरुख खान के फैन क्लब के द्वारा उनका ये वीडियो जोरों से शेयर किया जा रहा है।
#ShahRukhKhan? new car Rolls-Royce 555 entrying in #Mannat last night ? @iamsrk pic.twitter.com/tU1GWgkC9T
— SRK Khammam Fan club (@srkkhammamfc) March 27, 2023
आपको बता दें पठान फिल्म की सफलता का जश्न मानाने के लिए शाहरुख खान ने रोल्स- रॉयस कुल्लिअन ब्लैक बैज ब्रांड नई गाड़ी खरीदी है। हालांकि शाहरुख खान के बाद कई अन्य ब्रांडेड कारें हैं लेकिन पठान फिल्म के बाद ये कार शाहरुख खान के लिए पठान फिल्म का जश्न मनाने जैसा है। अगर हम रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने करीब 10 करोड़ रूपये के एसयूवी खरीदी है। ऐसा बताया जा रहा है भारत में इस कीमत पर बिकने वाली ये सबसे महंगी कार में से एक है।
#ShahRukhKhan’s new Rolls-Royce Cullinan Black Badge ??
King was seen last night driving the car himself with his signature 555 number plate ❤️ pic.twitter.com/4bX5SWSGyH
— GauravSRK’sFAN (@GAURAV_R_M) March 26, 2023
आपको बता दें रिपोर्ट्स में ये बताया गया इस कार की असल मूल्य करीब 8 से 8 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास है लेकिन जब आप इसमें व्यक्तिगत तौर पर कुछ बदलाव कराते हैं तो इसकी कीमत 10 करोड़ रूपये के आसपास हो गई है। एसआरके की ये कार को मन्नत में एंट्री करते हुए देखी गई जिसका वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। यहां तक ऐसा बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की इस कार का नंबर 555 है।
#SRK doing a skincare routine is the most adorable thing you’ll see today?❤️
Book your tickets now to watch him in an action packed avatar in #Pathaan:https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @deepikapadukone#ShahRukhKhan #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRF50 pic.twitter.com/3LCDxY57UJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 9, 2023
आपको बता दें शाहरुख खान की हाथ में पहनने वाली घड़ी का खुलासा भी हुआ था। ऐसा बताया जा रहा था कि शाहरुख खान ने करीब 5 करोड़ रूपये के आसपास की घड़ी अपनी कलाई में पहन रखी थी। जवान एक्टर की घड़ी और कार की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई हैं। वहीं आपको बता दें हाल ही में डंकी एक्टर की फिल्म पठान को जब ओटीटी पर रिलीज़ किया गया तो ओटीटी पर भी फिल्म ने खूब प्रशंसा बटोरी और कुछ ही देर में टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर आकर शामिल हो गई।