newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah Rukh Khan: पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की पठान फिल्म का जितना भी बहिष्कार हुआ हो लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। फिल्म ने करीब 1000 करोड़ रूपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है। वहीं अब शाहरुख खान को लेकर खबर आ रही है कि हाल ही में शाहरुख खान ने एक नई एसयूवी कार खरीदी है जिसकी कीमत जानकार आप चौंक जाएंगे। शाहरुख खान के फैन क्लब के द्वारा उनका ये वीडियो जोरों से शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान के सितारे इस साल काफी तेजी से चमके हैं। शाहरुख खान की इस साल कुल तीन फिल्म रिलीज़ होनी थीं। जिसमें से उनकी एक फिल्म पठान रिलीज़ हुई और उस फिल्म ने रिलीज़ होते ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड सेट कर दिए। शाहरुख खान की पठान फिल्म का जितना भी बहिष्कार हुआ हो लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। फिल्म ने करीब 1000 करोड़ रूपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है। वहीं अब शाहरुख खान को लेकर खबर आ रही है कि हाल ही में शाहरुख खान ने एक नई एसयूवी कार खरीदी है जिसकी कीमत जानकार आप चौंक जाएंगे। शाहरुख खान के फैन क्लब के द्वारा उनका ये वीडियो जोरों से शेयर किया जा रहा है।

आपको बता दें पठान फिल्म की सफलता का जश्न मानाने के लिए शाहरुख खान ने रोल्स- रॉयस कुल्लिअन ब्लैक बैज ब्रांड नई गाड़ी खरीदी है। हालांकि शाहरुख खान के बाद कई अन्य ब्रांडेड कारें हैं लेकिन पठान फिल्म के बाद ये कार शाहरुख खान के लिए पठान फिल्म का जश्न मनाने जैसा है। अगर हम रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने करीब 10 करोड़ रूपये के एसयूवी खरीदी है। ऐसा बताया जा रहा है भारत में इस कीमत पर बिकने वाली ये सबसे महंगी कार में से एक है।

आपको बता दें रिपोर्ट्स में ये बताया गया इस कार की असल मूल्य करीब 8 से 8 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास है लेकिन जब आप इसमें व्यक्तिगत तौर पर कुछ बदलाव कराते हैं तो इसकी कीमत 10 करोड़ रूपये के आसपास हो गई है। एसआरके की ये कार को मन्नत में एंट्री करते हुए देखी गई जिसका वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। यहां तक ऐसा बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की इस कार का नंबर 555 है।

आपको बता दें शाहरुख खान की हाथ में पहनने वाली घड़ी का खुलासा भी हुआ था। ऐसा बताया जा रहा था कि शाहरुख खान ने करीब 5 करोड़ रूपये के आसपास की घड़ी अपनी कलाई में पहन रखी थी। जवान एक्टर की घड़ी और कार की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई हैं। वहीं आपको बता दें हाल ही में डंकी एक्टर की फिल्म पठान को जब ओटीटी पर रिलीज़ किया गया तो ओटीटी पर भी फिल्म ने खूब प्रशंसा बटोरी और कुछ ही देर में टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर आकर शामिल हो गई।