नई दिल्ली। बॉलीवुड का मशहूर डायरेक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत के साथ व्यस्त हैं। लगातार फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं साथ ही साथ अपने लम्हों को भी मीडिया के साथ बांट रहे हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप सुर्ख़ियों का हिस्सा बने थे जब वो पठान फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए गए थे और पठान को एक बेहतरीन फिल्म बनाई थी। हालांकि पठान के सामने उनकी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत की चर्चा बहुत कम है और उनकी फिल्म देखकर आए दर्शकों और क्रिटिक ने भी फिल्म को कुछ ख़ास सराहा नहीं है। वहीं अनुराग कश्यप लगातार शाहरुख खान को हर इंटरव्यू में सम्मान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के बारे में क्या कहा यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
आपको बता दें शाहरुख खान और अनुराग कश्यप एक साथ दिल्ली के हंसराज कॉलेज में पढ़ते थे जहां पर शाहरुख खान, अनुराग कश्यप के सीनियर हुआ करते थे। हाल ही में समदीश भाटिया के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने ये खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान अक्सर अनुराग कश्यप को क्या करने और क्या न करने की सलाह देते रहते हैं। अनुराग कश्यप ने बताया कि क्यों अनुराग कश्यप को ट्विटर पर नहीं होना चाहिए। हालांकि अभी अनुराग ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं और ट्विटर से दूरी बनाए हुए हैं।
इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में बताते हुए अनुराग ने कहा, “शाहरुख ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है और उन्हें समझाना बंद कर दिया है। हालांकि अनुराग ये नहीं जानते कि ऐसा क्यों हुआ है। शाहरुख के साथ संबंधों को लेकर बात करते हुए अनुराग ने कहा, “वो मेरे सीनियर हैं मुझे जब उनका कॉल आता है मैं खड़ा हो जाता हूं।”
अनुराग ने आगे कहा, “शाहरुख मेरे बड़े भाई की तरह हैं और वो मुझे समझाते हैं कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए। मुझे कुछ क्यों नहीं कहना चाहिए और क्यों मुझे ट्विटर पर नहीं होना चाहिए। लेकिन उन्होंने समझाना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें पता है कि मुझे कुछ समझ नहीं आएगा, मेरा कुछ नहीं हो सकता। इसके अलावा शाहरुख के साथ काम करने को लेकर भी अनुराग ने कहा, “शाहरुख खान के साथ काम करना आसान नहीं है, वो अपने साथ एक फैन बेस लेकर आते हैं उनकी अपेक्षाओं को पूरी कर पाना बहुत कठिन है। क्योंकि जब हम और अनुराग मिलकर फिल्म बनाएंगे तो अपेक्षाएं बढ़ेंगी और फिर गड़बड़ हुई तो शाहरुख और मेरे दोनों के फैंस नाराज़ होंगे।”