
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 की एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी इस वक़्त बहुत चर्चा में हैं। इस साल बिग बॉस टॉप फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपना नाम बनाने वाली प्रियंका को बहुत से नए ऑफर हो सकते हैं। हम सब ये जानते हैं कि एक बार बिग बॉस करने के बाद कई कंटेस्टेंट की किस्मत बदल जाती है और अब बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चहर का नाम भी शाहरुख खान के साथ जुड़ता नज़र आ रहा है। शाहरुख खान इस साल तीन फिल्म लेकर आ रहे हैं। पहली फिल्म पठान से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और अब उनकी दो और फिल्में इसी साल रिलीज़ होनी है। पहली शाहरुख खान और साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान और दूसरी फिल्म है राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी। लेकिन शाहरुख खान और डंकी फिल्म से प्रियंका चहर चौधरी का क्या कनेक्शन है यहां हम यही बताने वाले हैं।
This is false news don’t spread such fake things because #ShahRukhKhan
Has offered her the role of donkey in
Dunki movie congratulations Paltans
And #PriyankaChaharChoudharyTagline –
DONKEY IN DUNKI PRIYANKA #BB16 #BiggBoss16 #ShivThakare #MCStan #SumbulTouqeerKhan https://t.co/Rxx461bnzT pic.twitter.com/H8HadF2qFN— νяυѕнαв (@Vrushab007) February 16, 2023
आपको बता दें बिग बॉस 16 से निकलने के बाद कंटेस्टेंट को इतने सारे ऑफर मिल रहे हैं और खबरें मिल रही हैं कि उन्हें खुद ही नहीं पता है कि कौन सा प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा है। शालीन भनोट को एकता कपूर का एक शो हाथ लगा है वहीं खबरें आ रहीं थीं कि प्रियंका चहर चौधरी राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ दिख सकती हैं।
#PriyankaChaharChoudhary on the rumours of Dunki and conversation between her and salman khan – “Mujhe pata hai ki Dunki movie ka offer aya hai lekin SK never said to meet SRK and talk about new movie, it’s false but feeling good”
?️https://t.co/fiyP0t2BwB#PriyankaPaltan pic.twitter.com/mVzn6jeF0X
— ???????? ?????? ???? (@PriyankaPaItan) February 14, 2023
इस खबर के आने के बाद ये खबरें खूब तेज़ी से फैलीं, वहीं पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने ये खुलासा किया कि उनके पास ऐसी कोई भी सूचना नहीं है कि वो शाहरुख खान के साथ काम करने वाली हैं। प्रियंका ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही में उन्होंने ये जरूर बताया कि सलमान खान ने प्रियंका से जरूर मिलने को कहा है लेकिन शाहरुख के साथ डंकी में काम करने वाली खबर झूठी है।
सलमान खान ने प्रियंका की तारीफ शो में भी की थी और उन्होंने प्रियंका को शो का विनर भी बताया था हालांकि बाद में शो के विनर एम सी स्टैन बने। हो सकता है सलमान खान, प्रियंका को किसी फिल्म में काम दे सकते हैं जैसे उन्होंने शहनाज़ गिल को भी मौका दिया है। हालांकि प्रियंका ने ये जरूर ही कहा है कि दोनों ही स्टार उनके लिए भगवान की तरह हैं और ये झूठी खबरें भी उन्हें अच्छी लग रही हैं। लेकिन फ़िलहाल शाहरुख खान के साथ काम करने वाली खबर को प्रियंका ने साफ़ इंकार किया है। हो सकता है कि प्रियंका, सलमान खान के किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखें।