मनोरंजन
Shah Rukh Khan Press conference: फिल्म पठान की सक्सेस के बाद किंग खान की पहली प्रेस-कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कुछ बोले…
Shah Rukh Khan Press confrence: इस बार शाहरुख खान ने पठान फिल्म की रिलीज़ को लेकर एक अलग तरह की मार्केटिंग की है और रिलीज़ से पहले किसी भी प्रकार के मीडिया इवेंट, इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं हुए हैं और अब रिलीज़ के बाद शाहरुख खान मीडिया से मुखातिब होने जा रहे हैं। और मुंबई में पत्रकारों के साथ एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज़ के बाद से ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कमा रही है। फिल्म ने करीब 500 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनयकृत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार का कलेक्शन किया है और अपने 6वें दिन में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये का कलेक्शन करने वाली है। शाहरुख खान भी सलमान खान और आमिर खान के साथ अब 300 करोड़ रूपये कमाई की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। इस बार शाहरुख खान ने पठान फिल्म की रिलीज़ को लेकर एक अलग तरह की मार्केटिंग की है और रिलीज़ से पहले किसी भी प्रकार के मीडिया इवेंट, इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं हुए हैं और अब रिलीज़ के बाद शाहरुख खान मीडिया से मुखातिब होने जा रहे हैं। और मुंबई में पत्रकारों के साथ एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और पठान फिल्म के निर्देशक आनंद भी मौजूद हैं। पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान मीडिया से मुखातिब होने और सवालों का जवाब देने पहुंचे हैं। शाहरुख खान पठान फिल्म के दौरान मीडिया से सीधे तौर पर ये पहली बार बात कर रहे हैं। इससे पहले वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्शकों से रूबरू हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआरके फैंस भी मौजूद हैं।
सबसे पहले मंच पर मौजूदगी पठान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने दर्ज़ कराई है और उसके बाद जॉन अब्राहम जिसके बाद दीपिका पादुकोण और फिर शाहरुख खान मंच पर मौजूद हुए। जहां शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ब्लैक आउटफिट में नज़र आए वहीं दीपिका रंगबिरंगी फ्रॉक में दिखाई दीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने वी लव शाहरुख का शोर खूब मचाया। और शाहरुख ने सभी का धन्यवाद दिया।
#shahrukhkhan #deepikapadukone #johnabraham finally met the media post the release of #pathaan @viralbhayani77 pic.twitter.com/SYbL51LHSg
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 30, 2023
शाहरुख खान ने इस दौरान पूरी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से फैंस और दर्शकों को धन्यवाद दिया। शाहरुख खान एक बार फिर अपने दर्शको से अपने ह्यूमर्स से जवाब दे रहे हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्म में लगे इतने साल और इतने सालों बाद के लम्बे वक्फे को लेकर जवाब दे रहे हैं। शाहरुख खान ने बताया कि वो इतने दिन बाद इसलिए आए हैं क्योंकि लोग कह रहे थे कि उनकी आखिरी फिल्म चली नहीं तो लोगों ने कहा शाहरुख खान अब चलने वाले नहीं हैं तो मैंने सोचा कोई और बिजनेस करते हैं तो मैं खाना बनाना सीख रहा था।
शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम के बारे में भी बताया कि शाहरुख को जॉन ने बॉडी बिल्डिंग के बारे में सिखाया। शाहरुख खान ने कहा मेरी दिल से कामना है कि मैं लोगों को खुश कर सकूं। और मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं लोगों को खुश कर पाता हूं। शाहरुख खान ने बताया वो पिछले चार दिन की सफलता में, पिछले चार साल भूल गए हैं। इस बीच शाहरुख खान ने आंखो में तेरी अजब से गजब से आदाएं गाना भी गाया।
फिल्म के बारे में दीपिका ने बोला कि उन्हें इस फिल्म के साथ काम करने में मज़ा आया। शाहरुख खान के साथ काम करना उन्हें पसंद आया। दीपिका ने बताया शाहरुख के साथ काम करने में बहुत मजा आया और अच्छा लगा दर्शकों को फिल्म पसंद आई। शाहरुख खान ने इस दौरान जॉन अब्राहम के लिए भी धूम मचाले गाना गाया। जॉन अब्राहम ने सबसे पहले निर्माता आदित्य चोपड़ा का धन्यवाद किया उसके बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख को धन्यवाद दिया कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला क्योंकि वो आज एक्टर नहीं बल्कि एक इमोशन हैं।
Everything is Incompleteness without his signature pose 😍#ShahRukhKhan #SRK #Pathaan #BesharamRang #JhoomeJoPathaan pic.twitter.com/yYcjdGEayF
— SRK TELUGU FC (@SRKTeluguFC) January 30, 2023
जॉन अब्राहम इस दौरान अपनी टेक्नीकल टीम का धन्यवाद करते नज़र आए। इस दौरान शाहरुख खान के फैंस और मीडिया के लोगों ने खूब चीयर्स किया। जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान के फैंस को भी धन्यवाद दिया। इस दौरान शाहरुख ने एक बार फिर सलाम नमस्ते गाना भी गाया। सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि वो सोए नहीं थे क्योंकि पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म को 6 बजे का शो मिला था।
शाहरुख खान ने बताया इस फ़िल्म की सफलता के बाद अब शाहरुख खान सुबह 7 बजे ही उठ जाते हैं। और इस फिल्म के बाद वो भगवान, गॉड, अल्लाह, मीडिया और लोगों का धन्यवाद दिया। शाहरुख खान ने किया मेरे लिए ख़ुशी की बात होती है कि फिल्म को लोग प्रेम से देख सकें।शाहरुख खान ने कहा कि उनके मां-बाप ने सिखाया था कि जब भी दुःख हो तो उनके पास जो आपको प्रेम देते हैं। शाहरुख खान ने कहा मेरी अच्छी किस्मत है कि मुझ लाखों करोड़ों और बिलियन लोग प्रेम देते हैं। जब मुझे दुःख होता है मैं बालकनी पर आ जाता हूं।
Listen I am back now I won’t go to anywhere @iamsrk. pic.twitter.com/wgRSnmKYTf
— Semsem 🦅 (@Aasmaaa_akk) January 30, 2023
इस दौरान दीपिका ने भी गेइटी गैलेक्सी के अनुभव को भी बताया कि जब वहां गईं तो उन्हें लगा कि कोई त्यौहार है। शाहरुख खान ने खुद को कहा आई एक द बेस्ट आई एम द बेस्ट आई एक द बेस्ट| शाहरुख खान ने बताया जा फिल्म रविवार को खराब हो जाती है तो उन्हें ये रहता है कि उन्हें सोमवार से मेहनत करनी है। इसके अलावा फिल्म जब अच्छी होती है रविवार को तो हमें लगता है कि अब इससे भी अच्छा करके देना है।