newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan in Lalbaugcha Raja: बेटे अबराम संग किंग खान ने लिया लाल बाग के राजा का पैर छूकर आशीर्वाद, मांगी मन्नत

Shahrukh Khan in Lalbaugcha Raja: वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग खान को देखकर फैंस की काफी भीड़ लग जाती है। वहीं शाहरुख पहले गणपति को प्रणाम करते है। इसके बाद वो गजनान के पैर छूते है उनको देखकर बेटा अबराम भी भगवान गणेश के पैर छूते है। किंग को दान पेटी में कुछ डालते भी देखा जा सकता है।

नई दिल्ली। देशभर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। हर कोई गणपति की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है। खासकर मुंबईवासियों में गणेश उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं है। इसी क्रम में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। किंग खान भी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम खान भी साथ नजर आए। किंग खान ने अपने बेटे के साथ लाल बाग के राजा में हाजिरी लगाई। साथ ही गजनान का पैर छूकर आशीवार्द भी लिया। जिसकी कई फोटो और वीडियो सामने आए है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग खान को देखकर फैंस की काफी भीड़ लग जाती है। वहीं शाहरुख पहले गणपति को प्रणाम करते है। इसके बाद वो गजनान के पैर छूते है उनको देखकर बेटा अबराम भी भगवान गणेश के पैर छूते है। किंग को दान पेटी में कुछ डालते भी देखा जा सकता है। इसके साथ एक्टर शाहरुख खान और बेटे ने माथे पर टिका भी लगवाया। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

इससे पहले किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश पूजा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि शाहरुख खान फिल्म जवान की रिलीज से पहले जम्मू में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। फिल्म जवान की बात करें तो उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के रिलीज के 15वें दिन भी दर्शक की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ खींची चली जा रही है। जवान ने अबतक 518 रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी खूब कमाई कर रही है।