नई दिल्ली।किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने कूल एटटीयूट के भी जाने जाते हैं। एक्टर ने अब ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बाद से वो लोगों के निशाने पर आ गए है, जबकि कुछ लोगों को उनका ये अंदाज भी पसंद आ रहा है। दरअसल एक्टर को हाल ही में केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) के मैच के दौरान अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया लेकिन उस दौरान एक्टर सिगरेट के धुए से छल्ले बनाते दिखे।
srk is smoking 🚭 in the stadium #KKRvsSRH pic.twitter.com/YPfr8ISDsF
— Yasir dar (@yaasir_hameed) March 23, 2024
So what happened
— surjit singh (@surjits59092062) March 24, 2024
वायरल हुआ वीडियो
शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स के अंदर सिगरेट पीते दिख रहे हैं और धुएं के छल्ले बनाते देखे गए। एक्टर ने इस दौरान काफी कूल लुक कैरी कर रखा है और बालों का फ्रिजी बन बना रखा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्टर सिगरेट के कश लगाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स को शाहरुख का ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है, जबकि उनके फैंस उनके उस अंदाज के भी दीवाने हो गए हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूजरूम पोस्ट नहीं करता है क्योंकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#ShahRukhKhan is smoking in the stadium and Hakla is an inspiration (Irony) 🤮 pic.twitter.com/MqukSRF9AY
— Prince (@purohit_pr78001) March 23, 2024
He looks like a sigma male tbh🔥
— spoxmanq (@spoxmanq) March 24, 2024
He is Caught smoking 😁… Was it prohibited… He is not a cricketer playing the game…
— Antony Roshan (@antonyroshan) March 24, 2024
शाहरुख के फैंस ने किया सपोर्ट
एक यूजर ने लिखा-शाहरुख खान स्टेडियम में धूम्रपान कर रहे हैं,ये लोगों की प्रेरणा है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये आम बात है और इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- शाहरुख खान धूम्रपान करते हुए पकड़ा गए है… क्या यह प्रतिबंधित था… वह कोई क्रिकेटर नहीं है जो यह खेल खेल रहा हो…। कुछ यूजर्स का कहना है कि वीआईपी डिब्बे में स्मोकिंग करना अलाउड है, इसलिए इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। काम की बात करें तो शाहरुख खान बीते साल तीन बैक टू बैक हिट फिल्म दे चुके हैं। जिसमें पठान, जवान और डंकी शामिल है।