
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म को अगले साल 2023 में 25 जनवरी को रिलीज होना है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में है। सोशल मीडिया पर लोग पठान का जमकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि बीते दिनों एक्टर ने भी बंगाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो उनका विरोध कर रहे हैं। एक्टर का बयान खूब वायरल भी हुआ था। एक्टर ने अपने बयान से साफ कर दिया था कि उन्हें विरोध करने वालों से फर्क नहीं पड़ता। उन्हें केवल इस बात से फर्क पड़ता है कि अच्छे और पॉजिटिव लोग अभी भी उनके साथ है।
ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं। इसी क्रम में शाहरुख खान कतर पहुंचे जहां फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मैच के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन किया। शाहरुख खान ने यहां काफी सारी बातें की और कई खुलासे भी किए। शाहरुख खान ने बातचीत के दौरान काम से लिए गए लंबे ब्रेक और अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने क्यों काम से ब्रेक लिया और कैसे सिक्स पैक एब्स बनाए…
इस वजह से लिया काम से ब्रेक
बातचीत में शाहरुख खान ने कन्फेस किया कि उन्होंने अपने दिल की बहुत कर ली। चार साल पहले साल 2018 में उनकी फिल्म ‘जीरो’ आई थी जो फ्लॉप रही। शाहरुख ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी, उन्हें लगा था कि फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। यही वजह है कि उन्होंने काम से ब्रेक लेने का सोचा। उन्होंने इस ब्रेक के दौरान समझा कि अब उन्हें वो करना चाहिए जो फैंस उन्हें करते हुए देखना चाहते हैं। अपनी मन की वो बहुत कर चुके हैं। अब फैंस जो देखना चाहते हैं वो अब वैसा काम करेंगे।
King Khan talking about his feelings while watching @KKRiders matches. We must say these are “Mutual” for us too?❤️ #ArgentinaVsFrance #Arg #Fra #FIFAWorldCupQatar2022 #FIFAWorldCup2022 #Messi #Mbappe #Pathaan #ShahRukhKhan #SRK#FIFAFinalWithPathaan pic.twitter.com/4iHckdwCgz
— Sachin Chopra (@SachinC66194563) December 18, 2022
कैसे बनाई घर में फिट बॉडी
आगे शाहरुख खान ने बताया कि ब्रेक के दौरान जब सब कुछ बंद था। सब घर पर थे तो मैंने खुद को फिट रखने के लिए घर पर काम किया। किचन में बर्तन धोए, बाथरूम में बैठकर कपड़े धोए। इन्हीं कामों से मैं फिट हो गया। लॉकडाउन की वजह से परिवार के साथ उन्हें समय मिला। उन्हें अपनी फिटनेस के लिए वक्त मिल गया। यही वजह है कि मैं फिट होकर सिनेमाघर में वापसी कर रहा हूं।
KING KHAN’s heartwarming and candid interview with @robbieuthappa is all ❤️✨ @iamsrk#FIFAWorldcup #ArgentinaVsFrance #Arg #Fra #FIFAWorldCupQatar2022 #FIFAWorldCup2022 #Messi #Mbappe #Pathaan #ShahRukhKhan #SRK #WayneRooney pic.twitter.com/3G289FjpWW
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 18, 2022
सोचा नहीं था लूंगा काम से ब्रेक- शाहरुख खान
बातचीत में आगे शाहरुख ने कहा कि 32 साल इस इंडस्ट्री में काम करने के बाद मुझे कभी लगा नहीं था कि उन्हें ब्रेक लेना पड़ेगा लेकिन फिर मुझे जरूरी लगा इसलिए मैंने ब्रेक लेने का सोचा। अब जब अपनी फिल्म पठान के साथ वापसी कर रहा हूं और काफी एक्साइटिड हूं। बता दें, इस फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ ही जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे।