newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TBMAUJ OTT Release: शाहिद और कृति की ”तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” ने मारी ओटीटी पर एंट्री, जानिए कहां देख सकते हैं ये फिल्म

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT Release in Hindi: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बिजनेस की बात करें तो इस फिल्म को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से जो जानकारी शेयर की उसके मुताबिक इस फिल्म ने ग्लोबली 140.73 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

नई दिल्ली। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ”तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” इस साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक दोनों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और सुपरहिट रही। शाहिद और कृति की इस फिल्म ने अब फाइनली ओटीटी प्लेटफार्म पर भी एंट्री मार दी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

कहां देख सकते हैं ये फिल्म ?

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ”तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” ने फाइनली ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर एंट्री मार दी है। ये फिल्म आज यानी 5 अप्रैल 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो अब आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ”तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” की कहानी रोबॉटिक इंजीनियर आर्यन (शाहिद कपूर) की है, जिसके घरवाले उसकी शादी कराना चाहते हैं। लेकिन आर्यन शादी नहीं करना चाहता है और अपनी मासी (डिंपल कपाड़िया) के पास अमेरिका चला जाता है, जहां उसकी मुलाकात सिफ्रा (कृति सेनन) से होती है। सिफ्रा एक रोबोट है लेकिन इन बातों से अनजान आर्यन को सिफ्रा से प्यार हो जाता है। अब इनकी ये इंपॉसिबल सी लव स्टोरी क्या-क्या हंगामे खड़े करती है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

कैसा रहा फिल्म का बिजनेस ?

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बिजनेस की बात करें तो इस फिल्म को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से जो जानकारी शेयर की उसके मुताबिक इस फिल्म ने ग्लोबली 140.73 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदारों में नजर आये हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। इन्होने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।