नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर ने अपनी रियल लाइफ प्रीति यानि कि अपनी पत्नी मीरा राजपूत को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। मीरा आज यानि कि 7 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में शाहिद ने अपनी लेडी लव के साथ रोमांटिक पिक्चर पोस्ट कर खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है। शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और मीरा की कुछ फोटोज पोस्ट की है। जिसमें वो बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मीरा को देखते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में मीरा और शाहिद की बेहतरीन केमिस्ट्री साफ़ नजर आ रही है।
View this post on Instagram
फोटोज के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा है- ‘मीरा मेरे दिल की रानी, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं और ओह, मैं कितना भाग्यशाली हूं कि आप मेरे पास हमेशा और हमेशा के लिए हैं।’ बता दें कि 7 सितंबर 1994 के दिन दिल्ली में एक कारोबारी के घर में जन्मी मीरा का बचपन दिल्ली में ही बीता है और वहीं दिल्ली से अपनी पढाई-लिखाई भी पूरी की है।
View this post on Instagram
तीन मुलाकातों में लिया शादी का फैसला
मीरा ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। लेकिन पढ़ाई के बाद जब तक वो अपने करियर के बारे में कुछ सोच पाती, उससे पहले ही उनके जीवन में शाहिद कपूर की एंट्री हो चुकी थी। उस वक़्त शाहिद उड़ता पंजाब की शूटिंग के दौरान दिल्ली में थे और फिल्म वाले लुक में ही मीरा से मिलने पहुंच गए थे। इसके बाद दोनों की दो-तीन मुलाकात और हुईं, जिसके बाद मीरा और शाहिद ने 7 जुलाई 2015 के दिन एक-दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए हमसफर चुन लिया। इनदोनों की ये अरेंज मैरिज थी और दोनों ही एकदूसरे के साथ बेहद खुश हैं। शाहिद और मीरा के दो बच्चे जैन और मीशा हैं।