newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Shahid Kapoor: कभी बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे शाहिद कपूर, आज बॉलीवुड में चलता है एक्टर के नाम का सिक्का

Happy Birthday Shahid Kapoor: इन्होंने बॉलीवुड में सॉफ्ट फिल्मों से लेकर एक्शन से भरी हर फिल्मों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। हर जोनर में शाहिद कपूर ने खुद को ढाल लिया है। आज एक्टर के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं

नई दिल्ली। आज 25 फरवरी के दिन बॉलीवुड के उस हस्ती ने जन्म लिया जो कि करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उन्हीं की फिल्म ‘तेरी-मेरी कहानी’ की एक शायरी याद आ गई कि ” खुदा ने जब तुझे बनाया होगा, एक सुरूर उसके दिल में आया होगा… सोचा होगा क्या देंगे तोहफे में तब उन्होंने शाहिद कपूर को बनाया होगा। जी हां, शाहिद कपूर का हर फैन उन्हें देख कर यही कहता है। किसने सोचा था कि बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने वाला लड़का एक दिन बॉलीवुड पर राज करेगा। किसने सोचा था 5 फुट 7 इंच का ये लड़का अपनी धाकड़ अदाकारी से कई एक्टरों के पसीने छुड़ा देगा। बॉलीवुड के चॉकलेट ब्वॉय कहे जाने वाले शाहिद कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन्होंने बॉलीवुड में सॉफ्ट फिल्मों से लेकर एक्शन से भरी हर फिल्मों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। हर जोनर में शाहिद कपूर ने खुद को ढाल लिया है। आज एक्टर के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं जिससे बहुत कम लोग ही वाकिफ होंगे-

साल 2015 में मीरा राजपूत से की शादी

‘विवाह’ फिल्म से हर लड़की के दिल के राजकुमार बनने वाले शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 में दिल्ली में हुआ था। एक्टर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। इनके पिता का नाम पंकज कपूर और माता का नाम नीलिमा अजीम है। शाहिद पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि इनकी मां एक मुस्लिम हैं। शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की। शाहिद-मीरा की अरेंन्ज मैरिज है, इनकी शादी के बाद दोनों कपल काफी चर्चा में रहे थे। वहीं अब शाहिद दो बच्चों के पिता भी हैं इनकी एक बेटी मिशा कपूर है जिसका नाम शाहिद और मीरा के नाम से जोड़ कर रखा गया है, और वहीं एक बेटा है जिसका नाम जैन कपूर है।

शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

वहीं शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में की हैं। इन्होंने विवाह, कबीर सिंह, जर्सी, जब वी मेट, पद्मावत, शानदार, आर राजकुमार, उड़ता पंजाब, चुप-चुप के, इश्क-विश्क, हैदर, बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टर अभी फर्जी फिल्म में नजर आए थे, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।