
नई दिल्ली। क्यूटनेस की डीवा शहनाज गिल अपनी खूबसूरती और चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए काफी है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। चैट शो में अभी तक कई स्टार्स को देखा जा चुका है। अब शो में बॉलीवुड ब्यूटी सारा अली खान को देखा गया है। शो का मजेदार प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। प्रोमो में दोनों डीवास को एक-दूसरे को किस करते हुए भी देखा गया है।
सारा-शहनाज की मस्ती
‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ का अगला प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें सारा अली खान और शहनाज गिल को मस्ती करते हुए देखा गया है।सारा शो में अपनी अपकमिंग ओटीटी रिलीज गैसलाइट का प्रमोशन करने पहुंची हैं। इस दौरान सारा लाइनिंग वाली स्किन टाइट ड्रेस में नजर आई और शहनाज गिल भी ऑरेंज कलर की ड्रेस में दिखीं। हालांकि शो का प्रोमो देखकर हर कोई हैरान है। प्रोमो में सारा और शहनाज पर्दे के पीछे मस्ती भरे अंदाज में किस करती दिखी। शहनाज ने तो ये तक कह दिया कि उनकी लिपस्टिक तो गई। होता ये है कि सारा पर्दे के पीछे हैं और शहनाज कहती हैं- नॉक नॉक। सारा कहती है- कुंडी मत खड़काओ राजा सीधा अंदर आओ राजा। शहनाज पर्दे के पीछे चली जाती हैं और बाहर निकलकर कहती है कि मेरी लिपस्टिक तो गई।
View this post on Instagram
प्रोमो है काफी मजेदार
वाकई प्रोमो काफी मजेदार हैं। फैंस भी प्रोमो को देखकर एपिसोड के आने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले शो पर कॉमेडियन कपिल शर्मा को देखा गया था। जहां वो फिल्म जिग्वाटो का प्रमोशन करने पहुंचे थे।जहां दोनों के बीच अंग्रेजी और पंजाबी में बातें हुई और कपिल ने इस बात का भी खुलासा किया कि कभी उन्हें 25 हजार की नौकरी का ऑफर आया था।