Shahrukh Khan: पठान को लेकर जारी बवाल के बीच शाहरुख को मिला CM ममता का सपोर्ट, एक्टर को बताया अपना भाई, और कहा कि मैं अब…!

खैर, पठान को लेकर वर्तमान में जारी विरोध की शिकन बिल्कुल भी शाहरुख के चेहरे पर नहीं दिखी। उनके चेहरे से देखकर यह कहना मुश्किल है कि उन्हें बिल्कुल भी अपनी फिल्म के फ्लॉप होने का डर है। इतना ही नहीं, मंच पर आते ही शाहरुख ने अपने भाषण की शुरुआत सोशल मीडिया से शुरू की, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर बहुत कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उनके प्रशंसक उत्साहित नजर आएं।

सचिन कुमार Written by: December 15, 2022 10:02 pm

नई दिल्ली। पठान को लेकर जारी बवाल के बीच बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बंगाल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे। इस फेस्टिवल में बिग-बी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुखर्जी सहित अन्य कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके साथ ही मिथुन चुकर्वर्ती की गैर-मौजूदगी ने भी चर्चाओं का बाजार गुलजार कर दिया है। ध्यान रहे, मिथन दादा बीजेपी की नईया पर सवार हो चुके हैं और वर्तमान में जिस तरह से शाहरुख की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर भाजपा खेमों की ओर से विरोध के स्वर उठ रहे हैं, उसे मिथन दादा की कार्यक्रम से गैर-मौजूदगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

खैर, पठान को लेकर वर्तमान में जारी विरोध की शिकन बिल्कुल भी शाहरुख के चेहरे पर नहीं दिखी। उनके चेहरे से देखकर यह कहना मुश्किल है कि उन्हें बिल्कुल भी अपनी फिल्म के फ्लॉप होने का डर है। इतना ही नहीं, मंच पर आते ही शाहरुख ने अपने भाषण की शुरुआत सोशल मीडिया से शुरू की, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर बहुत कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उनके प्रशंसक उत्साहित नजर आएं।

 

इसके अलावा फिल्म को लेकर जारी विरोध के बीच सीएम ममता का भी शाहरुख को साथ मिला। ममता ने शाहरुख को अपना भाई बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार मैं शाहरुख को राखी बाधूंगी। आगे कहा कि बंगाल जो कोई भी जाता है, तो वो फेमश होकर ही जाता है। बता दें, ममता ने शाहरुख को ऐसे वक्त में सपोर्ट किया है, जब बीजेपी खेमों में लगातार पठान का विरोध किया रहा है। वहीं, ममता के इस सपोर्ट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री बिग बी अमिताभ बच्चन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमिताभ भारत के रत्न हैं। लिहाजा वो चाहेंगे कि आगामी दिनों में अमिताभ को भारत रत्न से नावा जाए। इसके साथ ही उन्होंने जया बच्चन, रानी मुखर्जि सहित अन्य कलाकारों की तारीफ की। बहरहाल, वर्तमान में पठान को लेकर जिस तरह विरोध जारी है। उस विरोध का आगामी दिनों में फिल्म पर क्या असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।