
नई दिल्ली। I am the last of the stars…जी हां शाहरुख की ये लाइन सच होती नजर आती है। देशभर में इनदिनों हर तरफ शाहरुख खान के ही चर्चे हो रहे हैं। किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। SRK और उनकी फिल्म को लेकर लोगों में इस कदर दीवानापन है कि ‘जवान’ के अब तक साढ़े सात लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। फिल्म की रिलीज में महज दो दिन बाकी है। ऐसे में माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने के बाद,आज शाहरुख खान को तिरुपति बालाजी में स्पॉट किया गया। अब किंग खान ने अपनी फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं। जिसका वीडियो रेड चिलीज के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किंग खान ने क्या कहा!
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले को-स्टार विजय सेतुपति के साथ मिलकर फिल्म से जुड़े सात सवालों के जवाब दिए। जिसमें एक्टर ने पहले बताया कि उन्होंने जब प्रिव्यू रिलीज किया था फिल्म का तो कई लोगों ने उसे ट्रेलर मान लिया था। जबकि ऐसा नहीं था मेकर्स पहले से ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने वाले थे।
View this post on Instagram
हीरो ही है असली विलेन
विजय सेतुपति ने फिल्म ‘जवान’ के असली विलेन के बारे में बात करते हुए बताया कि जब एटली ने उन्हें फिल्म करने को कहा तो उन्होंने पूछा कि ये तो विलेन का रोल है! इस पर एटली ने उनसे कहा कि- ‘आपको बस अपना रोल करना है। क्योंकि इस फिल्म में जो हीरो है वही विलेन है।’ जिसके बाद शाहरुख ने बताया कि ये फिल्म एक कॉमन मैन की है, जो अपनी जिंदगी में उन 5 लड़कियों के साथ मिलकर कई अनकॉमन चीज़े करता है, जिससे सबका कॉमन फायदा होता है। लेकिन ये हीरो ही बाद में विलन बन जाता है। क्यों, क्या, कैसे ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
View this post on Instagram
लॉकडाउन में किंग खान ने लॉक किया ‘जवान’
शाहरुख़ ने बताया कि एटली और उनकी पत्नी शाहरुख को पसंद करते थे। वो कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच देखने आए। लेकिन टीम वो मैच हार गई पर शाहरुख़ की एटली से मुलाकात हो गई। इसके बाद लॉकडाउन के समय जब सब अपने-अपने घरों में थे, तब एटली शाहरुख से मिलने उनके घर आए थे और उन्होंने उनके साथ फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की। शाहरुख ने कहा कि वो एटली की पहली लाइन जो फिल्म को लेकर उन्होंने कही उससे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुए। वो ये कि- ‘सर मेरे पास एक फिल्म की स्क्रिप्ट है जो मैं आपके साथ करना चाहता हूं। इसमें पांच लड़कियां हैं और लड़कियों के बीच में कोई अट्रैक्टिव अंदाज में फिट हो सकता है तो वो केवल आप हैं।’
View this post on Instagram
बच्चों के लिए बनाता हूं एक्शन फ़िल्में: शाहरुख खान
इस वीडियो में शाहरुख़ खान ने ये भी बताया कि वो ये एक्शन फ़िल्में अपने बच्चों के लिए बनाते हैं। कयोंकि उनके बच्चे एक्शन फ़िल्में पसंद करते हैं और उनसे कहते हैं कि- ‘आप एक्शन फ़िल्में बनाया करो आप कूल लगते हो।’
बता दें कि ‘जवान’ में किंग खान के ऑपोज़िट नयनतारा नजर आएंगी। वहीं फिल्म में विजय सेतुपति, एजाज खान, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है। ‘जवान’ 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है।