Connect with us

मनोरंजन

Shahrukh Khan ASK SRK: पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने खुद को बताया “शेर”

Shahrukh Khan ASK SRK: अब जब पठान फिल्म सफलता के पायदान को छू चुकी है तब एक बार फिर शाहरुख खान दर्शकों से ट्विटर पर रूबरू होते दिखे। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

Published

नई दिल्ली। शाहरुख खान पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले लगातार ट्विटर हैशटैग Ask SRK के द्वारा अपने फैंस से रूबरू होते रहते थे। एक बार फिर शाहरुख खान अपने फैंस से Ask SRK हैशटैग के माध्यम से जुड़े और ट्विटर पर अपने फैंस से और दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले कई बार शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू हो चुके हैं। जितने हास्य से भरे और चुटीले प्रश्न शाहरुख खान के फैंस शाहरुख से पूछते हैं उतने ही हास्य भरे लहज़े में और मज़ेदार तरीके से शाहरुख खान उन्हें जवाब देते हैं। अब जब पठान फिल्म सफलता के पायदान को छू चुकी है तब एक बार फिर शाहरुख खान दर्शकों से ट्विटर पर रूबरू होते दिखे। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 160 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन में जहां 55 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया वहीं दूसरे दिन में तकरीबन 70 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया। इसके अलावा शुक्रवार को भी फिल्म ने 35 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कारोबार 160 करोड़ रूपये से ऊपर का हो चुका है। फिल्म ने 313 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म ने भारत के बाहर भी बेहतरीन कलेक्शन किया है।

पठान फिल्म की सफलता के बाद बहुत से सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को शुभकामनाएं भेजी। वहीं बहुत से सेलेब्स ने शाहरुख खान को मन्नत घर में जाकर भी शुभकामनाएं दी है। लगातार शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है अब शाहरुख खान Ask SRK हैशटैग से ट्विटर पर दर्शकों के सवाल का जवाब दे रहे हैं और उनके साथ अपनी भावनाओं को साझा कर रहे हैं। नीचे हम शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच होने वाली बातचीत के बारे में बताएंगे।

एक फैन ने कहा कि बिना किसी इंटरव्यू और प्रमोशन के पठान इतना रोर कर रहा है जिसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा, सीधे जंगल में आकर देख लो।

एक यूजर ने पठान फिल्म के आगे शाहरुख खान की ज़ीरो फिल्म की तारीफ की तो शाहरुख खान ने कहा कि आप बहुत प्यारे हैं लेकिन दुर्भाग्य से आप जीरो से लाखों की संख्या में हैं।

शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा इतने सेक्सी कैसे हो जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया और कहा क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है।

एक फैन ने शाहरुख खान की तमाम फिल्मों में दीपिका और शाहरुख की साथ वाली फोटो को साझा करते हुए पूछा इसमें से कौन सी दीपिका बेस्ट है जिसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा दीपिका हर तरह से बेस्ट है।

एक यूजर शाहरुख खान के फैन क्लब की वीडियो साझा किया तो शाहरुख खान ने उसका भी प्यार से जवाब दिया है।

एक यूजर ने पूछा पठान फिल्म के कलेक्शन देखकर कैसा लग रहा है आपको जिसपर शाहरुख ने जवाब दिया भाई नंबर फ़ोन के होते हैं हम तो ख़ुशी गिनते हैं।

एक यूजर ने लिखा कि पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान खान का मुक़ाबला बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाओगे जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा सलमान भाई ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम हैं।

एक यूजर ने लिखा कि जिम से टकराकर कैसे लगा जिसपर जवाब में शाहरुख खान ने लिखा जिम बहुत मजबूत है। बहुत मारा उसने। भगवान का शुक्रिया की बच गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement