मनोरंजन
Shahrukh Khan ASK SRK: पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने खुद को बताया “शेर”
Shahrukh Khan ASK SRK: अब जब पठान फिल्म सफलता के पायदान को छू चुकी है तब एक बार फिर शाहरुख खान दर्शकों से ट्विटर पर रूबरू होते दिखे। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
नई दिल्ली। शाहरुख खान पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले लगातार ट्विटर हैशटैग Ask SRK के द्वारा अपने फैंस से रूबरू होते रहते थे। एक बार फिर शाहरुख खान अपने फैंस से Ask SRK हैशटैग के माध्यम से जुड़े और ट्विटर पर अपने फैंस से और दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले कई बार शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू हो चुके हैं। जितने हास्य से भरे और चुटीले प्रश्न शाहरुख खान के फैंस शाहरुख से पूछते हैं उतने ही हास्य भरे लहज़े में और मज़ेदार तरीके से शाहरुख खान उन्हें जवाब देते हैं। अब जब पठान फिल्म सफलता के पायदान को छू चुकी है तब एक बार फिर शाहरुख खान दर्शकों से ट्विटर पर रूबरू होते दिखे। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
आपको बता दें शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 160 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन में जहां 55 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया वहीं दूसरे दिन में तकरीबन 70 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया। इसके अलावा शुक्रवार को भी फिल्म ने 35 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कारोबार 160 करोड़ रूपये से ऊपर का हो चुका है। फिल्म ने 313 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म ने भारत के बाहर भी बेहतरीन कलेक्शन किया है।
पठान फिल्म की सफलता के बाद बहुत से सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को शुभकामनाएं भेजी। वहीं बहुत से सेलेब्स ने शाहरुख खान को मन्नत घर में जाकर भी शुभकामनाएं दी है। लगातार शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है अब शाहरुख खान Ask SRK हैशटैग से ट्विटर पर दर्शकों के सवाल का जवाब दे रहे हैं और उनके साथ अपनी भावनाओं को साझा कर रहे हैं। नीचे हम शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच होने वाली बातचीत के बारे में बताएंगे।
Maine socha Sher interview nahi karte toh iss baar main bhi nahi karunga!!! Bas Jungle mein aakar dekh lo. #Pathaan https://t.co/ORPf0LkKh9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक फैन ने कहा कि बिना किसी इंटरव्यू और प्रमोशन के पठान इतना रोर कर रहा है जिसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा, सीधे जंगल में आकर देख लो।
That’s very sweet of u but unfortunately u are outnumbered Zero to Millions. https://t.co/aPLaXv4Abc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक यूजर ने पठान फिल्म के आगे शाहरुख खान की ज़ीरो फिल्म की तारीफ की तो शाहरुख खान ने कहा कि आप बहुत प्यारे हैं लेकिन दुर्भाग्य से आप जीरो से लाखों की संख्या में हैं।
Kya karoon ab aadat si padh gayi hai…ha ha. Honestly it’s only in the beholders eye…#Pathaan https://t.co/wTC3iVTh3i
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा इतने सेक्सी कैसे हो जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया और कहा क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है।
Yehi har tarah se best hai…nahi?? #Pathaan https://t.co/2G5wOi81ne
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक फैन ने शाहरुख खान की तमाम फिल्मों में दीपिका और शाहरुख की साथ वाली फोटो को साझा करते हुए पूछा इसमें से कौन सी दीपिका बेस्ट है जिसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा दीपिका हर तरह से बेस्ट है।
Thank u so much for all the love but enjoy safely. #Pathaan https://t.co/VzP5PJgtpO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक यूजर शाहरुख खान के फैन क्लब की वीडियो साझा किया तो शाहरुख खान ने उसका भी प्यार से जवाब दिया है।
Bhai numbers phone ke hote hain…hum toh khushi ginte hain…#Pathaan https://t.co/PVchvoXFYm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक यूजर ने पूछा पठान फिल्म के कलेक्शन देखकर कैसा लग रहा है आपको जिसपर शाहरुख ने जवाब दिया भाई नंबर फ़ोन के होते हैं हम तो ख़ुशी गिनते हैं।
Salman bhai is…woh kya kehte hain aaj kal…young log…haan….GOAT. ( greatest of all time ) #Pathaan https://t.co/91HJy8UZxU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक यूजर ने लिखा कि पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान खान का मुक़ाबला बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाओगे जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा सलमान भाई ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम हैं।
Jim is too solid man….bahut maara usne….uff! Thank God I survived…#Pathaan https://t.co/Sk9NimWR7d
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक यूजर ने लिखा कि जिम से टकराकर कैसे लगा जिसपर जवाब में शाहरुख खान ने लिखा जिम बहुत मजबूत है। बहुत मारा उसने। भगवान का शुक्रिया की बच गया।