मुंबई। आर्यन खान जमानत मिलने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। उनकी रिहाई के बाद शाहरुख खान और गौरी खान ने राहत की सांस ली है। लगभग एक महीने आर्यन जेल में रहे, ये वक्त जितना आर्यन के लिए कठिन था उतना ही पूरे खान परिवार के लिए वो वक्त मुश्किल भरा रहा। हालांकि आर्यन के घर आने के बाद सब काफी खुश हैं लेकिन लेटेस्ट खबर के मुताबिक, अब बेटे की जमानत के बाद शाहरुख खान परिवार समेत सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही परिवार समेत सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। बता दें कि शाहरुख खान भगवान गणेश को काफी मानते हैं। हर साल मन्नत में काफी धूम-धाम से गणेश चतुर्थी काफी धूम-धाम से मनाई जाती है। कुछ ही महीने पहले उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर गणपति की फोटोज शेयर की थी। जिसे देख साफ पता चलता है कि उनकी गणेश भगवान में काफी आस्था है, यही कारण है कि वो आर्यन की रिहाई के बाद गणपति के दर्शन करेंगे।
View this post on Instagram
आर्यन के लिए बॉडीगार्ड रख सकते हैं शाहरुख
मीडिया में एक और खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान और गौरी खान अब अपने बेटे आर्यन की सेफ्टी के लिए और सतर्क हो गए हैं। यही कारण है कि वो अब आर्यन के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड रखने का प्लान कर रहे हैं।
खान परिवार के एक सूत्र की मानें तो उनका कहना है कि शाहरुख और गौरी इस घटना से काफी हिल गए हैं। ऐसे में वो आर्यन की सेफ्टी के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहते हैं।
शनिवार को लौटे आर्यन घर
आर्यन खान 2 अक्टूबर से जेल में बंद थे उन्हें 29 अक्टूबर को जमानत मिली थी। जिसके बाद वो 30 अक्टूबर 2021 को अपने घर लौटे थे। इस दौरान शाहरुख के फैंस ने आर्यन का ढोल नंगाड़े के साथ स्वागत किया था।