newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहरुख खान का ऑफिस बदला क्‍वारंटीन जोन में, गौरी खान ने शेयर किया वीडियो

पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि शाहरुख खान अपने दफ्तर को इस कोरोना काल में मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए बीएमसी को सौंप रहे हैं। क्वारंटाइन जोन बनाने के लिए हाल ही में गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है।

मुंबई। पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि शाहरुख खान अपने दफ्तर को इस कोरोना काल में मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए बीएमसी को सौंप रहे हैं। क्वारंटाइन जोन बनाने के लिए हाल ही में गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें मीर फाउंडेशन ने वीडियो बनाया है जहां पर शाहरुख और गौरी के चार मंजिला दफ्तर को कोरोना पेशेंट के लिए तैयार किया जा रहा है।

shahrukh khan

गौरी खान ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

बीएमसी ने 22 बेड लगा दिया और बाकी मूलभूत सुविधाएं जो पेशेंट के लिए आवश्यक है उन्हें भी सेट किया जा रहा है। आपको बता दें कि मीर फाउंडेशन एनजीओ है जिसके फाउंडर शाहरुख खान है, जिसमें एसिड अटैक सरवाइवर के लिए यह एनजीओ काम करती है। मीर फाउंडेशन ने इस वीडियो को अपलोड किया है और गौरी खान ने इसे अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला है।

बता दें, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। अब तक 21,393 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। इनमें 16,454 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, अब तक 4257 को डिस्चार्ज किया गया।

Jammu Kashmir Corona icon

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देश भर में 681 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अंडमान निकोबार में 18 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।