newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rabir Kapoor VS Shahrukh Khan: “किसमें कितना है दम” सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Rabir Kapoor VS Shahrukh Khan: रणबीर के फैन ने लिखा- बर्फी का रोल माई नेम इज खान से भी ज्यादा दमदार था और यकीन मानिए रणबीर ने माई नेम इज खान को भी आसानी से खींच लिया था। एक दूसरे फैन ने लिखा- रॉकेट सिंह शाहरुख वास्तव में कर सकते हैं, लेकिन हाँ बर्फी मैं भूल गया.. ये रणबीर का मास्टरपीस है।

1.शाहरुख खान या रणबीर कपूर..कौन है बी टाउन का सबसे बेहतर एक्टर
2. डंकी की रिलीज से पहले दोनों एक्टर्स के फैंस आपस में भिड़े

नई दिल्ली। बॉलीवुड में तमाम बड़े स्टार्स और एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और चॉर्म से अपना खुद का फैनबेस बना रखा है। शाहरुख खान बाकी बॉलीवुड स्टार्स से हर मामले में आगे हैं और फैंस उन्हें सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि लेजेंट कहते हैं। वहीं रणबीर कपूर भी अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतते हैं और उनके भी चाहने वालों की कमी नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड को रॉकस्टार और बर्फी जैसी फिल्में दी हैं लेकिन दोनों में से बेहतर कौन? ये सवाल हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चल रहा है और दोनों स्टार्स के  फैन आपस में भिड़ गए हैं और अपने-अपने चहेते स्टार को सुपरस्टार साबित करने पर तुले हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है।

कौन है किससे बेहतर

इस साल शाहरुख ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान और पठान दी है, और अब 21 दिसंबर को डंकी रिलीज होने वाली है, जो खुद एक मास्टरपीस है। वहीं रणबीर की इस साल तू झूठी मैं मक्कार और एनिमल रिलीज हुई है और एनिमल का क्रेज अभी तक देखने को मिल रहा है लेकिन दोनों स्टार्स में से बेहतर कौन..ये सवाल सोशल मीडिया पर गोते खा रहा है। एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया, जिसमें रणबीर को उन्होंने शाहरुख खान से बेहतर एक्टर बताया और इसी बात को लेकर दोनों के फैंस भिड़ गए। उन्होंने लिखा- “कुल मिलाकर रणबीर कपूर अधिकांश शैलियों में शाहरुख खान से बेहतर अभिनेता हैं। रणबीर स्वदेस, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा, देवदास जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभा सकते हैं लेकिन शाहरुख खान संजू, तमाशा, रॉकस्टार, एनिमल जैसी भूमिकाएं नहीं निभा सकते। इस ट्वीट पर सवाल होना लाजमी है।


शाहरुख खान के फैंस का क्या है कहना

शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए यूजर ने लिखा- शाहरुख बर्फी बना सकते हैं। माई नेम इज खान में शानदार अभिनय किया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- शाहरुख द्वारा निभाई गई ये भूमिकाएं भावनाओं से भरी हैं, किसी को आंखों से अभिनय करने की जरूरत है..सिर्फ एनिमल जैसी फिल्म करके कोई सिर्फ गुस्सा ही दिखा सकता है।एक दूसरे फैन ने लिखा- याद रखें, शाहरुख खान का अंत आरके पर होता है। उनकी डर और अंजाम की भूमिकाएं सालों पहले एनिमल से कहीं बेहतर ढंग से निभाई गईं।


रणबीर के फैंस का क्या है कहना

रणबीर के फैन ने लिखा- बर्फी का रोल माई नेम इज खान से भी ज्यादा दमदार था और यकीन मानिए रणबीर ने माई नेम इज खान को भी आसानी से खींच लिया था। एक दूसरे फैन ने लिखा- रॉकेट सिंह शाहरुख वास्तव में कर सकते हैं, लेकिन हाँ बर्फी मैं भूल गया.. ये रणबीर का मास्टरपीस है। एक अन्य ने लिखा- हाँ, यह सच है। रणबीर कपूर वर्तमान में बॉलीवुड में मौजूद किसी भी अभिनेता से कहीं बेहतर अभिनेता हैं। और कृपया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात न करें, इस तरह आप किसी के अभिनय का आकलन नहीं करते हैं