newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गेटवे ऑफ इंडिया से वायरल हो रहा एक्टर का वीडियो

Shah Rukh Khan: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के द्वारा किए गए इन हमलों में 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। बीती रात इस हमले की 15वीं बरसी के मौके पर आयोजित कर्यक्रम में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दुखद दिन पर मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई हमले को 15 साल बीत गए। बीते दिन मुंबई हमलों की 15वीं बरसी थी। 26/11 के हमलों की 15 वीं बरसी ने सभी के जेहन में इस घटना की भयावह यादों को ताजा कर दिया। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के द्वारा किए गए इन हमलों में 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। बीती रात इस हमले की 15वीं बरसी के मौके पर आयोजित कर्यक्रम में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दुखद दिन पर मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इन सेलेब्स में शाहरुख़ खान का नाम भी शामिल है, जिन्होनें इस कार्यक्रम में पहुंच कर हमले में शहीद हुए नायकों को सम्मान दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे शाहरुख

अमृता फडणवीस के नेतृत्व में दिव्यज फाउंडेशन ने मुंबई हमले की 15वीं बरसी के मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया पर ग्लोबल शांति सम्मान आयोजित किया था, इस कार्यक्रम में 26/11 हमले में शहीद हुए नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ कई अन्य सेलेब्स भी पहुंचे। शाहरुख़ खान इस कार्यक्रम में ब्लैक कलर की सूट में पहुंचे, जिसमें वो बेहद आकर्षक लग रहे थे। अब इस कार्यक्रम से SRK का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

600-700 व्यक्ति रहे मौजूद

इस कार्यकर्म का आयोजन मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर किया गया। इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों, बॉलीवुड सेलेब्स और खेल जगत के भी कई सितारे नजर आए। इस कार्यक्रम में लगभग 600-700 मशहूर व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम न केवल हमारे शांतिरक्षकों को सम्मान देने के लिए, बल्कि शांति, एकता और करुणा का वैश्विक संदेश देने के लिए भी आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शाहरुख़ खान के अलावा शरद केलकर, मनीषा कोइराला, शुभमन गिल, और टाइगर श्रॉफ भी नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख

अमृता फड़नवीस ने इवेंट के बारे में बात करते हुए, ‘वैश्विक शांति सम्मान उन लोगों की निस्वार्थता और बहादुरी को स्वीकार करने का हमारा तरीका है, जो शांति के लिए मजबूती से खड़े थे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान को आखिरी बार फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। शाहरुख खान अब फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।