newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dunki Twitter Review: एक साल में तीसरी ब्लॉकबस्टर देने को तैयार शाहरुख खान, लोगों ने कहा- ”हिरानी सर को पता है पब्लिक का टेस्ट”

Dunki Twitter Review: शाहरुख की फिल्म ”डंकी” अपनी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गई है। अब हमारे सामने फिल्म के फर्स्ट रिव्यूज भी आ गए हैं। तो चलिए बिना किसी देर के नजर डालते हैं ”डंकी” के फर्स्ट पब्लिक रिव्यू पर।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ”डंकी” ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म से पहली बार शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक साथ आई है। जी हां, इस फिल्म को ”3 इडियट्स” और ”PK” जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। ”डंकी” में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू हैं। जबकि विक्की कौशल ने छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था। ऐसे में अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है तो आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के क्या रिएक्शन आ रहे है?

शाहरुख की फिल्म ”डंकी” अपनी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गई है। अब हमारे सामने फिल्म के फर्स्ट रिव्यूज भी आ गए हैं। तो चलिए बिना किसी देर के नजर डालते हैं ”डंकी” के फर्स्ट पब्लिक रिव्यू पर।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने डंकी का अपना प्री-इंटरवल रिव्यू शेयर किया और इसे दिल को खुश करने वाला बताया है। उन्होंने लिखा, “डंकी इंटरवल – काफी खुश करने वाला है। राजू हिरानी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हैं।”

एक यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है। स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी। निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है।

डंकी के पहले शो में से एक शो न्यूजीलैंड में हुआ था। जहां से एक व्यूअर ने अब एक्स पर अपना रिव्यू शेयर किया है। यूजर ने इसे एक देशभक्तिपूर्ण फिल्म देने के लिए शाहरुख और राजकुमार हिरानी की सराहना की और इसे “भावनात्मक रोलर कोस्ट” कहा।

कॉमेडियन सुनील पाल ने शेयर किया डंकी का मजेदार रिव्यू

कॉमेडियन सुनील पाल को शाहरुख खान की डंकी बहुत पसंद आई और उन्होंने एक रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “डंकी पूरे भारत में ब्लॉकबस्टर रिव्यू और पॉजिटिविटी WOM शुरू हो गई है, राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर 3 इडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस से बेहतर मास्टरपीस बनाया है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा- ”शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है, फिल्म डंकी को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर अपने शो का इंतजार नहीं कर सकता, बॉक्स ऑफिस पर तबाही से कम की उम्मीद नहीं।”

जैसा कि आपने पढ़ा डंकी का पहला पब्लिक रिस्पॉन्स जोरदार है और लोग शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फर्स्ट एवर कॉलबॉरशन को ”मास्टरपीस” बता रहे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ”पठान” और ”जवान” का रिकॉर्ड तोड़ एक साल में तीसरी ब्लॉकबस्टर देने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं! बहरहाल, फ़िलहाल लोगों के रिएक्शंस को देखकर तो यही लग रहा कि शाहरुख खान की डंकी उनके सिर चढ़ कर बोलने लगी है।