Connect with us

मनोरंजन

Koffee With Karan 8: करण के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ के पहले मेहमान होंगे शाहरुख खान, यश, अल्लू अर्जुन की भी होगी एंट्री!

Koffee With Karan 8: करण जौहर का सबसे चर्चित शो कॉफी विद करण अब जल्द ही आने वाला हैं। इसके अब तक 7 सीजन आ चुके हैं। शो के मेकर्स जल्द ही इसका सीजन 8 भी लेकर आकर रहे हैं। ऐसे में शो की बात तो हो गई अब इस शो के गेस्ट कौन होंगे तो खबरों की मानें तो इस सीजन के पहले गेस्ट शाहरुख खान होंगे।

Published

नई दिल्ली। करण जौहर की गिनती बॉलीवुड के शानदार फिल्म निर्माताओं में होती हैं। इनके साथ काम करना हर किसी एक्टर की दिली तमन्ना होती हैं। फिल्म निर्माता के साथ-साथ करण अच्छे होस्ट भी बन चुके हैं। इनके चैट शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन अब आने वाला हैं जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। करण के इस चैट शो में अपने बॉलीवुड सेलेब्स को देखकर दर्शक काफी खुश होते हैं और करण इस शो में एक्टर या एक्ट्रेस से बात करके अपने जीवन के उन सीक्रेट्स के बारे में बोल देते हैं जिसको हर कोई सुनना चाहता हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते का खुलासा भी करण के इसी शो पर हुआ था जब दोनों ने अपने रिश्ते पर परोक्ष रूप से( indirectly) मुहर लगा ही दी थी। करण अपने चैट शो में सितारों से कोई ना कोई गॉसिप या फिर कॉन्ट्रोवर्सी निकलवा ही लेते हैं जो दर्शक काफी पसंद करते हैं। वहीं अब शो का 8वां सीजन आने वाला हैं जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पहले एंट्री लेंगे।

शाहरुख खान के होंगे पहले गेस्ट

दरअसल, करण जौहर का सबसे चर्चित शो कॉफी विद करण अब जल्द ही आने वाला हैं। इसके अब तक 7 सीजन आ चुके हैं। शो के मेकर्स जल्द ही इसका सीजन 8 भी लेकर आकर रहे हैं। ऐसे में शो की बात तो हो गई अब इस शो के गेस्ट कौन होंगे तो खबरों की मानें तो इस सीजन के पहले गेस्ट शाहरुख खान होंगे। अब किंग खान को शो में देखने के लिए उनके दर्शक काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसके पिछले सीजन में किंग खान को सबने काफी मिस किया लेकिन शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान के दौरान मीडिया में काफी दिखाई दिए।

साउथ के सुपरस्टार भी होंगे शामिल

वहीं करण जौहर के मेकर्स की तरफ से यह भी जानकारी आई हैं कि इस बार करण जौहर अपने काउच पर बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा साउथ के सुपरस्टार को आमंत्रित करेंगे। हालांकि, इसको लेकर शो के होस्ट या फिर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं मिली हैं। यश, अल्लू अर्जुन जैसे सितारों को काउच में देखने के लिए उनके फैंस को भी काफी इंतजार हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement