नई दिल्ली। शाहरुख खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का इन दिनों लोगों में भरपूर क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘जवान’ में किंग खान के ऑपोज़िट नयनतारा नजर आएंगी। वहीं फिल्म में विजय सेतुपति, एजाज खान, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है। ‘जवान’ की रिलीज में महज 5 दिन बाकी हैं। ऐसे में मेकर्स ने शनिवार से सिनेमाघरों की खिड़कियां खोल दी हैं। एडवांस बुकिंग में शाहरुख़ खान की ये फिल्म आग लगा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हो रही शाहरुख खान की ‘जवान’ की ताबड़तोड़ टिकटें खरीदी जा रही हैं। ऐसे में अब लोगों के जेहन में एक सवाल जो सबसे ज्यादा है वो ये कि क्या शाहरुख खान ‘गदर 2’ और खुद की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। तो चलिए बताते हैं दो दिनों में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा…
#Poll: Will #Jawan surpass *Day 1* biz of #Pathaan [₹ 55 cr] and emerge the BIGGEST OPENER in #India?#Hindi films. Nett BOC. #India biz. #SRKvsSRK
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2023
1 सितंबर से देशभर में शुरू हुई Jawan की एडवांस बुकिंग में पहले दिन महज 22 घंटों के भीतर 2 लाख 71 हजार 176 टिकटें बिकी थीं। अब दूसरे दिन ये आंकड़ा और भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज से 8 दिन पहले मेकर्स ने ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ऐसे में चारों तरफ केवल ‘जवान’ की ही चर्चा हो रही है।
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Sun, 12 noon
⭐️ #PVR + #INOX: 168,000
⭐️ #Cinepolis: 35,300
⭐️ Total: 203,300 tickets sold 🔥🔥🔥#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2023
अब दूसरे दिन भी एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ का कहर जारी है। एडवांस में टिकट बुकिंग का ये आंकड़ा दूसरे दिन 4 लाख के पार पहुंच गया है। sacnilk के मुताबिक, दो दिन के अंदर ही ‘जवान’ की 4 लाख 769 टिकटें बिक चुकी हैं। सभी भाषाओं के नंबर्स मिलाने पर दो दिनों में (शुक्रवार-शनिवार) की एडवांस बुकिंग में बिकी टिकटों से ही ‘जवान’ ने 13 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
View this post on Instagram
‘जवान’ की हिंदी में बंपर सेल
शाहरुख खान की ‘जवान’ एटली के करियर की पांचवी फिल्म है, जो कि 2डी और आईमैक्स वर्जन में रिलीज हो रही है।सबसे ज्यादा फायदा शाहरुख खान की फिल्म को हिंदी में मिलता दिख रहा है। एडवांस बुकिंग में केवल हिंदी से इसने 12.17 करोड़ की कमाई कर ली है।
Ready, steady… Book! 🔥
Advance booking now open, book your tickets: https://t.co/fLEcPK9UQT #Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/1cUvXmUX4t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 1, 2023
कहां से सबसे ज्यादा फायदा ‘जवान’ को मिल रहा है
दिल्ली-एनसीआर में ‘जवान’ को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। तभी तो सिर्फ इस मेट्रो सिटी से ही 2 करोड़ से ज्यादा सीट फुल हो चुकी है। वहीं, मुंबई में ये आंकड़ा 1.23 करोड़, पुणे में 37 लाख, बेंगलुरु में 1.06 और अहमदाबाद में 23 लाख तक पहुंच गया है।