newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Rave Party Raid: लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार

Mumbai Rave Party Raid: एनसीबी को गुप्त जानकारी मिली थी कि शिप पर रेव पार्टी हो रही है। जिसके बाद उन्होंने रेड को अंजाम दिया। इस दौरान ड्रग्स की खेप बरामद हुई है।

नई दिल्ली। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनके साथ हिरासत में लिए गए 8 लोगों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के क्रूज पर रेड कर रेव पार्टी का खुलासा किया। जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था, इसके बाद उनसे लंबी पूछताछ हुई। लंबी पूछताछ के बाद अब आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

aaryan khan

आर्यन खान पर लगी ये धाराएं

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान पर एनडीपीसी 8 सी, 20 बी, 27 और 35 धाराएं लगाई गई हैं। इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं। इन्हीं के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था।

आर्यन खान समेत 3 लोग गिरफ्तार

आर्यन खान के अलावा 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों का मेडिकल हुआ। इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट केस में एनसीबी की ये बड़ी कार्रवाई है। एनसीबी को गुप्त जानकारी मिली थी कि शिप पर रेव पार्टी हो रही है। जिसके बाद उन्होंने रेड को अंजाम दिया। इस दौरान ड्रग्स की खेप बरामद हुई है। इसके बाद जांच एजेंसी ने आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इन 8 लोगों में से 3 लोगों से लंबी पूछताछ हुई जिसके बाद अब उन्हें अरेस्ट किया गया।

ये हैं 3 गिरफ्तार लोगों के नाम

इन 8 लोगों में से 3 लोगों को मेडिकल के लिए ले जाया गया। इनमें आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा शामिल हैं। इन सभी के पास से भारी मात्रा में ड्रग बरामद किए गए थे।

आर्यन खान को किला कोर्ट में किया जाएगा पेश

जांच के बाद अब आर्यन खान को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उनकी पुलिस रिमांड मांगी जा सकती है। हालांकि ये रिमांड कितने दिन की होगी ये पेशी के बाद ही साफ हो पाएगा। एनसीबी आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से कम से कम तीन दिन की रिमांड मांग सकती है। इस दौरान उन्हें सभी सवालों के जवाब देने होंगे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

शाहरुख खान एनसीबी के टच में

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान एनसीबी के अधिकारियों के लगातार संपर्क में बने हुए हैं। साथ ही वो सिचुएशन की हर मिनट अपडेट ले रहे हैं।

पार्टी में बतौर गेस्ट पहुंचे- आर्यन खान

मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बताया है कि उनसे पैसे नहीं लिए गए थे, उन्हें पार्टी में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।