newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan: शाहरुख की N पर खत्म होने वाली फिल्में होती हैं मेगा ब्लॉकबस्टर! जानें एक्टर का N से खास कनेक्शन

Jawan: जबकि शाहरुख की कुछ उन फिल्मों की बात करें जो N पर खत्म नहीं होती है, वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। जैसे एक्टर की फिल्म जीरो, जब हैरी मेट सेजल’, दिलवाले बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हैं।

नई दिल्ली: शाहरुख खान ने लंबे गैप के बाद सिनेमाघरों में वापसी की और एक्टर की वापसी से पूरा बॉक्स ऑफिस हिल गया। इस साल शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें से पठान पहले ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब जवान इंडस्ट्री को हिलाने के लिए तैयार है। साल के आखिर में डंकी रिलीज होगी। अगर जवान और डंकी दोनों ही पठान की तरह मेगा ब्लॉकबस्टर साबित होती है तो ये एक्टर के लिए हैट्रिक साबित होगी..लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्मों का N से गहरा नाता है। माना जाता है कि एक्टर की जिस फिल्म का नाम N पर खत्म होता है, वो ब्लॉकबस्टर साबित होती है, जो चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


कई सुपरहिट फिल्में रहीं शामिल

वैसे तो शाहरुख खान की कई फिल्में हिट साबित हुई हैं लेकिन कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। इन फिल्मों में कई फिल्में शामिल हैं, जो मेगा हिट गई हैं और इन फिल्मों में कॉमन ये है कि लगभग सभी फिल्मों का नाम N पर खत्म होता है। इस लिस्ट में  दीवाना, राम जानें, पठान, मैं हूं ना, जब तक है जान, डॉन, मॉय नेम इज खान, कभी अलविदा न कहना, कभी हां कभी ना, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


अब लिस्ट में जवान भी शामिल होने के लिए तैयार है क्योंकि रिलीज से पहले ही फिल्म का तगड़ा बज बना हुआ है और अब तक फिल्म के 10 लाख से ज्यादा टिकट भी बिक चुके हैं। क्रेज यहां तक देखने को मिल रहा है कि सिनेमाघरों के मालिक सुबह 5 बजे से फिल्म का पहला शो शुरू कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


N नाम पर खत्म होने वाली फिल्में रही लकी

जबकि शाहरुख की कुछ उन फिल्मों की बात करें जो N पर खत्म नहीं होती है, वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। जैसे एक्टर की फिल्म जीरो, जब हैरी मेट सेजल’, दिलवाले बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हैं। ये महज इत्तेफाक भी हो सकता है लेकिन अगर रेशों देखा जाए तो N पर खत्म होने वाली फिल्में ही एक्टर के करियर को पीक पर ले गई हैं।