
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में अब फैमिली वीकेंड होने वाला हैं, जिसमें हर सदस्य के घर से कोई ना कोई शो में एंट्री करेगा। अब शो में जहां एक तरफ टीना और शालीन की मां का आमना-सामना होगा वहीं टीना की मां और सुंबुल के पिता को भी साथ में देखा जाएगा। अब देखना ये हैं कि घरवाले भी अपने बच्चों का साथ देकर एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते दिखेंगे या फिर इनके बीच का रिश्ता होगी ठीक। वैसे तो सुंबुल के पिता की बात पर टीना की मां ने उनको काफी कुछ बोला था जिसके बाद इन दोनों के बीच घर के अंदर क्या होगा ये तो देखने वाली बात होगी।
Shalin Bhanot don’t Be Oversmart…
Pahle se Hi Trolled Ho✅ Aur Reason Mat De ..#PriyankaChaharChoudhary#BiggBoss16 pic.twitter.com/s4yILQQO8r— mr Khan (@mr_sany_) January 4, 2023
शालीन-प्रियंका के बीच हुई लड़ाई
हालांकि, अगर घर वालों की बात करें प्रियंका और शालीन के रिश्ते में दरार आ गई हैं जहां दोनों एक दूसरे से काफी बुरी तरह झगड़ते दिखें। दरअसल,नॉमिनेशन टास्क की वजह से प्रियंका और शालीन के बीच बहस हो जाती हैं जिसमें शालीन कहते हैं कि हां मुझे नॉमिनेशन में आने डर लगता हैं जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि अब डर लगने लगा। वहीं शालीन इन सब लड़ाई के बीच अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि मेरी बात इज्जत से सुनो जिस पर प्रियंका कहती हैं कि तुमने इज्जत दिखाई जो अब मैं दिखाऊं जिसके बाद शालीन गुस्से में आकर वहां रखे सामान को पटक देते हैं जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि शालीन भनोट ये गुस्सा किसी और के सामने दिखाना मैं नहीं झेलूंगी। टीना दत्ता ही तुम्हारा गुस्सा झेलेंगी मैं नहीं जिसके बाद शालीन गुस्से में कहते हैं कि हां जाओ।
Again the episode of #Biggboss16 is gonna revolve around her only !!
Shalin in anger throws things at floor then #PriyankaChaharChoudhary replied
“Mere samne yeh gussa dikhana mat shalin bhanot, karna Tina Datta ke samne wahi jhelegi ye sab”
She is on Fire Dude ? pic.twitter.com/nuVGS3xeus
— ???????? ?????? (@Priyanka_Astra) January 4, 2023
दोनों की दोस्ती में आएगी दरार
वहीं इन सब के बाद अब इनकी दोस्ती में क्या मोड़ आएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। दोनों के रिश्ते में दरार आएगी या फिर इनके बीच का दोस्ती का रिश्ता दुश्मनी में बदलेगा। वहीं शालीन को यह कहते हुए भी सुना गया कि प्रियंका, टीना को शालीन के खिलाफ भड़का रही हैं।