newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss16: शालीन भनोट का अर्चना पर फूटा गुस्सा, बोले इस लड़की पर हाथ उठा कर शो से हो जाऊंगा बाहर

Bigg Boss16: खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन विनर बनेगा कौन नहीं लेकिन अभी तो अर्चना के लिए खतरा मंडरा रहा हैं क्योंकि ऐसा कहा जा रहा हैं कि उन्होंने विकास के साथ किचन में हिंसा की जिसकी वजह से उन्हें घर से निष्कासित कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। बिग बॉस शो अब दिन पर दिन और इंट्रेस्टिंग होता जा रहा हैं। फैंस को शो में अब और इंट्रेस्ट आ रहा हैं वह शो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। शो की शुरूआत बिग बॉस के एनथम से होती हैं, जिसे घर वाले गा कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। अब जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते बिग बॉस में शिव ठाकरे कैप्टन बने जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार भी मिलता हैं। वहीं दर्शकों द्वारा यह भी कहना हैं कि शिव या फिर प्रियंका में कोई एक ही विनर बनेगा। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन विनर बनेगा कौन नहीं लेकिन अभी तो अर्चना के लिए खतरा मंडरा रहा हैं क्योंकि ऐसा कहा जा रहा हैं कि उन्होंने विकास के साथ किचन में हिंसा की जिसकी वजह से उन्हें घर से निष्कासित कर दिया जाएगा। अब ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन अब अर्चना ने एक और कांड कर दिया जिसमें उनके और शालीन के बीच काफी बवाल देखने को मिला।

शालीन- अर्चना में हुई बहस

दरअसल, शालीन और अर्चना में काफी बुरी तरह लड़ाई देखने को मिला। जिसके बाद दोनों के बीच काफी तू-तू मैं-मैं देखने को मिला। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहना शुरू किया जिसमें शालीन अर्चना को कहते हैं कि दो कौड़ी की औरत जिसके बाद अर्चना गुस्सा हो कर शालीन की मां और बीवी को कह देती हैं जिसके बाद शालीन काफी रोते हुए दिखाए गए। हालांकि, अधिकत्तर लोग शालीन के सपोर्ट में दिखे। वहीं साजिद खान कहते हैं कि शालीन रो भी रहा हैं तो ऐसा लग रहा हैं नाटक कर रहा हैं। शालीन बस एक ही जिद्द पर अड़े हैं कि उन्हें शो के बाहर जाना हैं और वह अर्चना को एक थप्पड़ मार कर शो को छोड़ कर चले जाएंगे।

वीकेंड का वार पर सलमान किसको लगाएंगे फटकार

वहीं कुछ निमृत और सौंदर्या का कहना हैं कि अगर आप किसी को कुछ गलत बोलेंगे तो आप सुनने की भी क्षमता रखें। हालांकि, बाद में सौंदर्या, अर्चना को समझाती हैं कि तुम किसी की फैमिली पर कुछ मत बोलो। ये गलत हैं। अब वीकेंड के वार पर सलमान खान क्या कहते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।