Connect with us

मनोरंजन

Shamita Shetty: 44 साल की हुई शमिता शेट्टी, जानिए शमिता के उस अतीत के बारे में जिससे अब तक नहीं उभर सकी एक्ट्रेस

Shamita Shetty: इस सीजन में शमिता और राकेश बापट को साथ में काफी देखा गया दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे थे। हालांकि, दोनों के बीच का यह रिश्ता काफी दिन तक नहीं चल पाया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। आइए अभिनेत्री के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Published

नई दिल्ली। शरारा गर्ल शमिता शेट्टी आज अपना 44वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस का जन्म 2 फरवरी 1979 को मैंगलोर में हुआ था। शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है, दोनों बहनों में काफी प्यार है। शमिता शेट्टी वैसे इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन एक्ट्रेस बिग बॉस 15 में दिखाई दी थी। इस सीजन में शमिता को चाहने वालों की कमी नहीं थी लोग इन्हें काफी प्यार कर रहे थे। इस सीजन में शमिता और राकेश बापट को साथ में काफी देखा गया दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे थे। हालांकि, दोनों के बीच का यह रिश्ता काफी दिन तक नहीं चल पाया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। आइए अभिनेत्री के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

शमिता की पर्सनल लाइफ

एक्ट्रेस बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुकी है उस दौरान राकेश के अलावा शमिता की दोस्ती नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के साथ काफी देखी गई। शमिता ने शो में अपना एक दर्द बयां किया था कि एक्ट्रेस का एक ब्वॉयफ्रेंड था जिसकी एक दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद से शमिता काफी बुरी तरह से टूट गई थी। एक्ट्रेस अभी भी उनके गम से उभर नहीं पाई इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। हालांकि, राकेश के अलावा शमिता ने काफी लोगों को डेट किया था। अभिनेत्री अभी आमिर अली के साथ रिश्तें में होने की खबर को लेकर काफी चर्चा में है। इनका एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है जिसमें आमिर, शमिता को कार तक ड्रॉप करने जाते है और उन्हें किस करते है जिसके बाद इन दोनों के रिश्ते की खबरें उछाल मारने लगी।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो शमिता ने मोहब्बतें, जहर, द तेनंत, फरेब जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। शमिता का करियर बहन की तरह उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन शमिता ने जितना भी काम किया है उसमें खूब तारीफें बटोरी है। अपनी छोटी बहन के जन्मदिन पर शिल्पा ने उन्हें काफी खास अंदाज में विश किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement