मनोरंजन
Shark Tank India Season 2 Trolled: एक्ट्रेस पायल को सपोर्ट कर यूजर्स के निशाने पर आए शार्क्स, यूजर्स ने शो को घोषित किया स्क्रिप्टेड
Shark Tank India Season 2 Trolled: एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- एक और स्क्रिप्टेड ड्रामा… इसे अच्छा किसी और बिजनेस को मौका देते हैं जिनको जरूरत थी इस पिच के वजह से कोई डिजर्विंग बिजनेस को मौका नहीं मिला।
नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन-1 सुपरहिट रहा, जिसके बाद शो का दूसरा सीजन लाया गया। शो के दूसरे सीजन को फैंस का बहुत प्यार मिला। शो में कई स्टार्टअप कंपनियों को निवेश के लिए मोटा पैसा मिला। हाल ही में शो में एक्ट्रेस पारुल गुलाटी को देखा गया, जिन्हें शार्क की तरफ से निवेश के लिए मोटा पैसा मिला। हालांकि एक्ट्रेस को मिले पैसों से यूजर्स खुश नहीं है और शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि शो को सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल किया जा रहा है।
एक्ट्रेस पारुल गुलाटी के लिए पिघला शार्क का दिल!
हाल ही में शार्क टैंक इंडिया’ सीजन-2 का एक प्रोमो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस पारुल गुलाटी अपने हेयर-एक्सटेंशन के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पहुंची थी। एक्ट्रेस ने अपना आइडिया शार्क के सामने रखा और शार्क को आइडिया काफी पसंद भी आया। शार्क अमित जैन ने उन्हें 2% इक्विटी के लिए ₹1 करोड़ की पेशकश की। हालांकि एक्ट्रेस के प्रति शार्क्स का इतना दयालुपन यूजर्स को रास नहीं आया है और उन्होंने शो में एक्ट्रेस का आना स्क्रिप्टेड और टीआरपी बढ़ाने का पैंतरा बताया।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- एक और स्क्रिप्टेड ड्रामा… इसे अच्छा किसी और बिजनेस को मौका देते हैं जिनको जरूरत थी इस पिच के वजह से कोई डिजर्विंग बिजनेस को मौका नहीं मिला। एक दूसरे यूजर ने लिखा-कुछ छोटे या आम आदमी के स्टार्टअप का समर्थन करना बेहतर है। एक्ट्रेस हैं, खुद फंड अरेंज कर सकती हैं..। एक अन्य यूजर ने दुख जाहिर करते हुए लिखा- काश…..अगर वो शार्क किसी बड़ी सेलिब्रिटी की बजाय आम लोगों के स्टार्ट-अप्स को सपोर्ट करते.. उसके पास पहले से ही पैसा है.. मुझे नहीं लगता कि उसे असली फंडिंग की जरूरत थी !!