newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

”वो जिंदा है और मौत की खबर कर रही है एन्जॉय…” पूनम की मौत की खबरों के बीच इस क्रिटिक ने किया चौंकाने वाला दावा

Poonam Pandey Death: मौत की खबर को एक दिन बीत चुका है लेकिन अब तक पूनम की मौत कब और कहां हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई, न हीं पूनम की बॉडी का कुछ पता चला है। लेकिन अब पूनम पांडे की मौत की खबर को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पूनम जिन्दा है?

नई दिल्ली। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। 32 वर्षीय पूनम के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके निधन की खबर पोस्ट की जाती है। पूनम की मौत को उनकी PR कंफर्म करती है और उसके बाद PR और परिवार दोनों ही गायब हो जाते हैं। मौत की खबर को एक दिन बीत चुका है लेकिन अब तक पूनम की मौत कब और कहां हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई, न हीं पूनम की बॉडी का कुछ पता चला है। लेकिन अब पूनम पांडे की मौत की खबर को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पूनम जिन्दा है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

फिल्म और फैशन क्रिटिक उमैर संधु ने पूनम पांडे की मौत को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उमैर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दावा किया है कि- ”अभी पूनम पांडे की कजिन से बात हुई है और वो जिंदा है और अपनी मौत की खबर को एंजॉय कर रही है। उसने पब्लिसिटी स्टंट किया है।”

उमैर संधु की इस पोस्ट के बाद यूजर्स उनसे पूनम के जिन्दा होने का प्रूफ मांगते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”क्या आप श्योर हैं?” वहीं एक अन्य ने लिखा, ”क्या आप श्योर हैं, हमे उसे जिंदा होने का प्रूफ चाहिए” एक अन्य ने लिखा, ”वो इससे क्या हासिल करने की कोशिश कर रही है? अगर वह मरी नहीं है तो उसे अरेस्ट किया जाना चाहिए”

बता दें कि बीते दिन पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई थी कि गुरुवार की रात पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सवालों का और अटकलों का दौर जारी है। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे भी होता है और कल ही देश की संसद में भी सर्वाइकल कैंसर को लेकर बात की गई थी, ऐसे में लोग इसे कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने से जुड़ा मामला भी मान रहे हैं। बहरहाल, कुछ भी साफ नहीं है और पूनम पांडे की मौत पर लगातार संशय बरकरार है।