
नई दिल्ली। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। 32 वर्षीय पूनम के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके निधन की खबर पोस्ट की जाती है। पूनम की मौत को उनकी PR कंफर्म करती है और उसके बाद PR और परिवार दोनों ही गायब हो जाते हैं। मौत की खबर को एक दिन बीत चुका है लेकिन अब तक पूनम की मौत कब और कहां हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई, न हीं पूनम की बॉडी का कुछ पता चला है। लेकिन अब पूनम पांडे की मौत की खबर को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पूनम जिन्दा है?
View this post on Instagram
फिल्म और फैशन क्रिटिक उमैर संधु ने पूनम पांडे की मौत को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उमैर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दावा किया है कि- ”अभी पूनम पांडे की कजिन से बात हुई है और वो जिंदा है और अपनी मौत की खबर को एंजॉय कर रही है। उसने पब्लिसिटी स्टंट किया है।”
Just called #PoonamPandey Cousin now, And she is Alive & enjoying her death news. She did Publicity Stunt !!!
— Umair Sandhu (@UmairSandu) February 2, 2024
उमैर संधु की इस पोस्ट के बाद यूजर्स उनसे पूनम के जिन्दा होने का प्रूफ मांगते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”क्या आप श्योर हैं?” वहीं एक अन्य ने लिखा, ”क्या आप श्योर हैं, हमे उसे जिंदा होने का प्रूफ चाहिए” एक अन्य ने लिखा, ”वो इससे क्या हासिल करने की कोशिश कर रही है? अगर वह मरी नहीं है तो उसे अरेस्ट किया जाना चाहिए”
Are you sure?
— Rahul Shah (@RahulSh77006437) February 2, 2024
What is she trying to gain from this? If she isnt dead she should be arrested
— Regin Philip (@PhilipRegin) February 2, 2024
R u sure??? We want proof of life
— Shehla Naz💙 (@shehlley) February 3, 2024
बता दें कि बीते दिन पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई थी कि गुरुवार की रात पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सवालों का और अटकलों का दौर जारी है। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे भी होता है और कल ही देश की संसद में भी सर्वाइकल कैंसर को लेकर बात की गई थी, ऐसे में लोग इसे कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने से जुड़ा मामला भी मान रहे हैं। बहरहाल, कुछ भी साफ नहीं है और पूनम पांडे की मौत पर लगातार संशय बरकरार है।