नई दिल्ली। बीते साल के आखिर में टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान रह गया था। 20 साल की छोटी उम्र में एक्ट्रेस का आत्महत्या जैसा बड़ा फैसला ले लेना हर किसी को परेशान कर रहा था। इस मामले में तुनिशा की मां ने शो में को स्टार शीजान खान पर आरोप लगाए थे। तुनिषा की मां ने आरोप लगाए थे कि उनकी बेटी की आत्महत्या का जिम्मेदार शीजान खान है। वो शीजान से प्यार करती थी। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में जब शीजान का मन भर गया तो उसने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया। इसी ब्रेकअप से तुनिशा टूट गई थी और उसने आत्महत्या कर ली।
तुनिशा की मां द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद शीजान खान काफी समय तक जेल में बंद रहे और फिलहाल वो जेल से बाहर हैं। भले ही शीजान खान को इस मामले में बेल मिल गई हो लेकिन उनके परिवार के खिलाफ लोगों का गुस्सा खत्म नहीं हुआ है। अब एक्टर शीजान खान की बहन शफाक नाज़ ने इस बारे में खुलासा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
एक इंटरव्यू के दौरान शीजान की बहन शफाक नाज़ ने बताया कि लोगों को लगता है कि सब ठीक हो गया है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। पेशे से एक्ट्रेस शफाक नाज़ ने कहा कि वो आज भी इन चीजों से स्ट्रगल कर रही हैं। जब वो भी सोशल मीडिया से जुड़ती हैं तो उन्हें लेकर इस तरह के कमेंट किए जाते हैं जिससे वो टूट जाती हैं। उन्हें कातिल की बहन बुलाया जाता है।
आगे एक्ट्रेस ने परिवार में जारी परेशानी के बीच काम को लेकर सामने आई परेशानियों का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके हाथ से 2 प्रोजेक्ट केवल उनके वजन के कारण निकल गए। उन्हें कहा गया कि 15 दिन में 10 किलो वजन कम कर लो। इस बात को कैसे मान लें कि 15 दिनों में ये संभव हो जाएगा। मैं स्लिप डिस्क से भी जूझ रही हूं। इसमें कोई भी एक्सरसाइज के दौरान जरूरत से ज्यादा ध्यान देना होता है। फिर भी मैंने कोशिश की लेकिन 15 दिनों में 10 किलो वजन करना संभव नहीं था।
एक्ट्रेस की इन बातों से तो साफ है कि वो अपने भाई शीजान खान के आत्महत्या मामले में फंसने के बाद काफी टूट चुकी हैं। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।