
नई दिल्ली। बीते साल 24 दिसंबर 2022 को टीवी की एक खूबसूरत और नन्हीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया था। महज 20 साल की उम्र में जिंदगी को खत्म कर एक्ट्रेस ने सभी को चौंका दिया था। हर किसी के मन में यही सवाल घूम रहा था कि कैसे एक 20 साल की लड़की जिसने अभी एक्टिंग की दुनिया में उड़ना शुरू ही किया था और अचानक मौत जैसा बड़ा फैसला ले सकती है। तुनिषा शर्मा शो ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में लीड किरदार निभाते हुए नजर आती थी। एक्ट्रेस ने सेट पर फांसी लगा ली थी। इस मामले में तुनिषा के को स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) की गिरफ्तारी हुई थी। शीजान खान पर मृत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां और उनके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए थे।
हालांकि ढाई महीने बाद शीजान खान को जेल से रिहाई मिली है। अब शीजान को तुनीषा की याद आई है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो तुनिषा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही शीजान ने तुनिषा के नाम एक लंबा-चौड़ा नोट (Sheezan Khan- Tunisha Sharma) भी शेयर किया है।
क्या है वायरल हो रहे वीडियो में …
शीजान खान ने तुनिषा शर्मा से जुड़ा ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में तुनिषा और शीजान साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में तुनिषा और शीजान के बीच खास बॉन्ड देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शीजान खान ने लंबा-चौड़ा जो नोट शेयर किया औरलिखा, “एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं”।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शीजान खान पर तुनिषा की मौत का आरोप लगाया गया था। तुनिषा की मां और परिवार वालों ने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी बेटी पर आत्महत्या का दबाव बनाया गया। एक्ट्रेस की मां ने कहा कि तुनिषा, शीजान से प्यार करती थी लेकिन शीजान ने कुछ समय साथ रहकर अपना मतलब पूरा किया और बाद में ब्रेकअप कर लिया। शीजान के धोखे से तुनिषा परेशान रहने लगी थी। इसी कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। तुनिषा की मां ने तो ये भी कहा कि शीजान का परिवार उनकी बेटी को धर्म बदलने के लिए भी दबाव डालते थे। खैर अभी शीजान जेल से बाहर है।