
नई दिल्ली। बिग बॉस में अपने क्यूट हरकतों से फेमस होने वाली शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके पोस्ट वीडियोज का हर किसी को इंतजार रहता है। शहनाज के करोंड़ों फैंस है, एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में शहनाज गिल ने अपने फैंस को एक एनाउंसमेंट कर एक गिफ्ट दिया है। वह हसल विनर एमसी स्क्वायर के साथ अपने एक गाना लेकर आ रही है। इस खबर को सुनकर लोगों में खुशी की लहर गूंज उठी है। अब शहनाज और एमसी स्क्वायर के फैंस को इस गाने का इंतजार है।
Here’s the poster guys! #GhaniSyaani super excited for this one, finally gonna get to see singer Shehnaaz!
Link – https://t.co/vvav0kwP3Z
Shehnaaz Gill X McSquare @ishehnaaz_gill @AnshulGarg80 @mcsquare_7000 #ShehnaazGill #GhaniSyaaniPosterOut pic.twitter.com/EeT0QmWhFe— SHEHNAAZ CANADIAN FC|(Fan Boy) (@shehnaazian18) November 29, 2022
गाने का पोस्टर हुआ रिलीज
इस गाने का पोस्टर और टाइटल रिलीज हो चुका है। जिसको दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। पोस्टर में शहनाज और एमसी स्क्वायर एक साथ रोमांस करते दिक रहे है। अब इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने रियल में तो खूब प्यार दिया है। अब देखना यह होगा कि उस गाने में दोनों की जोड़ी हिट होती है या नहीं। इस गाने का टाइटल ‘घनी सयानी’ है। यह गाना 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने का पोस्टर आने के बाद फैंस एमसी स्क्वायर और शहनाज को एख साथ देखने को उतावले हो रहे हैं।
A BIG Bigg Electrifying Song?
“GHANI SYAANI “
SHEHNAAZ GILl blasting her collaboration with MC SQUARE ✨
Releasing on this Monday 5th December!
it’s already spiced everybody up ?
Can’t wait to see..#ShehnaazGill |#ShehnaazGallery
SHEHNAAZ GILL X MC SQUARE pic.twitter.com/ogGIOyw2pt— II Oracle II ???????????✨ (@QueenShehnaaz1) November 29, 2022
पोस्टर को मिले काफी लाइक्स
इस गाने के पोस्टर में एमसी स्क्वायर और शहनाज रेगिस्तान में खड़े दिख रहे है जिसके बाद सभी ये अनुमान लगा रहे है कि इस गाने की शूटिंग रेगिस्तान में हुई है। इस गाने में शहनाज के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस साइड स्लिट गाउन में दिखाई दे रही है। इनके पोस्ट को काफी लाइक्स भी आ चुके हैं।