मनोरंजन
Shehnaaz Gill Got Angry On Media: शहनाज गिल को पैपराजी पर आया गुस्सा, बोली- ‘ये सब कट जाएगा ये पता नहीं कुछ और ही करेंगे’
Shehnaaz Gill Got Angry On Media: एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट, या किसी वीडियो के कारण छाई रहती थी। पैपराजी और शहनाज के सामने एक अलग ही रिश्ता देखने को मिलता था। अक्सर शहनाज पैपराजी के साथ मस्ती करती दिखाई देती थी। लेकिन कहते हैं ना कि अपनी कामयाबी में इतना भी घमंड मत आने देना कि आप सामने वाले की इज्जत करना ही भूल जाओ।
नई दिल्ली। बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल को कौन नहीं जानता है। बिग बॉस के घर में उनकी मासूमियत और क्यूटनेस देख हर कोई उनका दीवाना बन गया था। भले ही शहनाज शो ना जीती हो लेकिन उन्होंने लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली थी। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट, या किसी वीडियो के कारण छाई रहती थी। पैपराजी और शहनाज के सामने एक अलग ही रिश्ता देखने को मिलता था। अक्सर शहनाज पैपराजी के साथ मस्ती करती दिखाई देती थी। लेकिन कहते हैं ना कि अपनी कामयाबी में इतना भी घमंड मत आने देना कि आप सामने वाले की इज्जत करना ही भूल जाओ। कुछ ऐसा ही हाल शहनाज ने अभी किया जिसके बाद से उनके फैंस उनके इस व्यवहार से काफी नाराज हो गए हैं। आइए बताते हैं पूरा मामला-
View this post on Instagram
शहनाज गिल को पैपराजी पर आया गुस्सा
दरअसल, शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का एक गाना आया है जिसका नाम घनी सयानी है। जिसका प्रमोशन करने शहनाज गिल टेलीविजन के सबसे कॉन्ट्रोवर्सी शो बिग बॉस 16 में पहुंची थी। एक्ट्रेस शो में जा ही रही थी कि इस दौरान बाहर पैपराजी ने शहनाज और एमसी स्क्वायर को देखा और उनसे फोटो के लिए कहने लगे। तब शहनाज का मूड थोड़ा बदला-बदला लगा।
उन्होंने पोज तो दिया लेकिन काफी मुंह बनाकर जिसके बाद शहनाज गुस्से में कहती है कि गाइज गाने का भी प्रमोशन कर दो। फिर वह एमसी स्क्वायर से गाना गाने को कहती है और खुद बगल में खड़े होकर मुंह बनाए होती है। इसके बाद शहनाज बहुत रूडली बोलती हैं कि ये सब कट जाएगा और फिर इस दौरान पैपराजी में सब कहते है कि शहनाज जी एक सोलो फोटो जिसमें शहनाज कहती है कि फोटो क्यों दे हम गाना प्रमोट करने आए हैं।
View this post on Instagram
शहनाज का आउटफिट
शहनाज के इस व्यवहार से उनके फैंस उनसे नाराज हो गए हैं, और इस वीडियो को देख के सब शहनाज को भला बुरा कह रहे हैं। तो वहीं कुछ फैंस शहनाज का सपोर्ट भी कर रहे हैं कि वह गाना प्रमोट करने आई हैं और आप सोलो फोटो के लिए कह रहे हो। वहीं शहनाज के आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है जिसमें वह काफी सुंदर लगी वहीं एमसी स्क्वायर की बात करें तो वह ब्लैक कैजुअल लुक में दिखाई दिए जिसमें वह काफी हैडसम लगें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram