
नई दिल्ली। पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल का अब अपना नाम ही काफी है। बिग बॉस शो में एक्ट्रेस भले ही शो नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने कई लाखों लोगों के दिलों को जीत उनके हार्ट की रानी बन गई है, अभिनेत्री को काफी पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस अपने काम में काफी तरक्की कर रही है, शहनाज गिल, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगी। हालांकि, इसके अलावा बात करें तो एक्ट्रेस ने अपना यूट्यूब पर एक शो शुरू किया है जिसका नाम है देसी व्हाइब्स विद शहनाज गिल। इनका ये शो जबसे आ रहा है तब से यह सुर्खियों में बना हुआ है। अब शो में एक नए मेहमान आए है जिसको देख कर शहनाज ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की, चलिए जानते है क्या है वह बात-
नहीं करना चाहती शहनाज शादी
दरअसल, देसी वाइब्स विद शहनाज गिल शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। उस वीडियो को देखकर हर कोई बस में इस बार बीबी की वाइन वाले भुवन बैम दिखाई दिए। इन दोनों ने शो में काफी मस्ती की, वहीं शहनाज भुवन से कहती है कि आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हो तब बीबी ने पूछा कि आप यूट्यूब पर क्यों आई जिस पर शहनाज बोली कि यार ये आइडिया मेरा नहीं मेरे भाई का था उसने कहा कि कुछ ऐसा कर। फिर उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनका फ्यूचर क्या है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं आगे कुछ ना कुछ अच्छा करती रहूं लेकिन अगर कुछ नहीं हुआ तो कम से कम मुझे भीख ना मांगनी पड़े इसलिए मैं सेविंग्स रखना चाहती हूं पता चला मेरे पास पैसे नहीं है तो मुझे शादी ना करनी पड़े। मुझे शादी वगैरह अभी नहीं करनी है मुझे इसमें विश्वास नहीं है अभी। मुझे बहुत आगे जाना है लाइफ में, मुझे है कि मैं अपने पास सेविंग्स रखूं।
EP 6 of Desi Vibes With Shehnaaz Gill is out now : https://t.co/G4BxMMY8QT @Bhuvan_Bam ❤️
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 20, 2023
देसी वाइब्स में बीबी
शहनाज और भुवन के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और इस वीडियो पर दर्शक काफी प्यार दे रहे है। वहीं दोनों के आउटफिट की बात करें तो भुवन इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए और वहीं शहनाज का आउटफिट भी काफी बेहतरीन लगा। शहनाज गिल इस दौरान काफी सुंदर दिख रही थी।